छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जामगांव रेलवे स्टेशन में दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई। दुर्घटना की वजह से ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। घटना शाम सोमवार शाम 4.15 की है। पहले से खड़ी मालगाड़ी से दूसरी गाड़ी पीछे से आकर टकरा गई। घटना में लगभग 18 वैगन डिरेल हो गए। इस वजह से अप व डाउन दोनों लाइन प्रभावित हुई हैं। सूचना मिलते ही राहत कार्य हेतु ब्रजराजनगर, रायगढ़ तथा बिलासपुर से राहत गाडियों के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।
घटना में मालगाड़ी होने की वजह से किसी के जानमाल की क्षति नहीं हुई है। घटना में रेलवे संपत्ति का नुकसान हुआ है। उस रूट की गाड़ियों को डायवर्ट किया गया है तो कुछ को रद्द भी किया गया है।
जिन गाड़ियों को रद्द किया गया है उनमें हैं:
08736/35 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल
रास्ते में समाप्त होने वाली गाडियां:
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडियां:
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।