राजनीतिक तौर पर इस समय देश में हिंदू और हिंदुत्व पर बहस छिड़ी हुई है। इन सबके बीच सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एन वी रामन्ना ने कहा कि मातृभूमि, मातृभाषा और मातृदेशन की परंपरा का सम्मान बना रहना चाहिए। पुरस्कारम 2020-2021 समारोह में उन्होंने कहा कि कोविड-19 के तमाम वैरिएंट के खिलाफ कई भारतीय वैक्सीन बेहतर काम कर रही हैं, इन वैक्सीन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तमाम तरह की कोशिशें की गईं लेकिन उन्हें नाकामी हाथ लगी।
एन वी रमन्ना ने कहा कि जिस तरह से भारत बायोटेक ने कोरोना वैक्सीन के क्षेत्र में कामयाबी पाई वो काबिलेतारीफ है। कृष्णा एला और दूसरे लोगों ने इस फील्ड में बेहतर काम किया है। भारत बायोटेक नए नए आविष्कारों के लिए जाना जाता रहा है। हम प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर लीडर हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।