इटानगर : पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन में जारी तनाव के बीच कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने आरोप लगाया है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने अरुणाचल प्रदेश से 5 लड़कों को अगवा कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन के इस कदम से बेहद गलत संदेश गया है और यह सब ऐसे समय में हुआ है, जबकि देश के रक्षा मंत्री ने मास्को में अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात की है।
कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने कहा, 'चीन की PLA (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) ने अरुणाचल प्रदेश में नाचो, अपर सुबनसिरी से 5 लड़कों का अपहरण कर लिया है। यह ऐसे समय में हुआ है, जब राजनाथ सिंह रूस और चीन के रक्षा मंत्रियों से मिल रहे हैं। पीएलए के इस कदम से बहुत गलत संदेश गया है।'
कांग्रेस विधायक का यह आरोप ऐसे समय में आया है, जबकि रूस की राजधानी मास्को में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उनके चीनी समकक्ष मंत्री वेई फेंगही से मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं के बीच बैठक दो घंटे से भी अधिक समय तक चली, जिसमें सीमा पर जारी तनाव को दूर करने पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि इस बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में यथा स्थिति बनाए रखने और सैनिकों को जल्द हटाने पर जोर दिया।
यहां उल्लेखनीय है कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनाव की स्थिति अप्रैल के आखिर से ही बनने लगी थी, जो अब चरम पर जा पहुंची है। इस बीच दोनों देशों के बीच आपसी तनाव को दूर करने के लिए कई दौर की वार्ता हो चुकी है, पर यह अब तक बेनतीजा ही रही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।