नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act ) के खिलाफ शनिवार को यूपी, बिहार, चेन्नई और दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए। उत्तर प्रदेश के रामपुर में तो पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। नागरिका कानून के खिलाफ आज भी देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं जिन्हें देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यहां पढ़ें नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों से जुड़े ताजा अपडेट्स :
उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने के आरोप में 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 350 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यूपी के विभिन्न जिलों में प्रदर्शनकारियों-पुलिस के बीच हुए हिंसक टकराव में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।