मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की स्थिति पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को चिंता जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-10 प्रोटोकॉल को लेकर लापरवाही बरतने की जरूरत नहीं है। राज्य के लोगों को टेलीविजन पर दिए गए अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन लगाने से आर्थिक स्थिति खराब होगी। इस महामारी से हमें धैर्यपूर्वक लड़ना होगा। उन्होंने कहा, 'कोरोना से लड़ने की हमारी क्षमता बढ़ी है। जब कोरोना शुरू हुआ तो हमारे पास केवल दो लैब थी। आज 500 लैब में कोरोना की जांच हो सकती है। महाराष्ट्र में 70 प्रतिशत आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ है।' महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 47,827 नए केस मिले और 202 लोगों की जान गई।
उद्धव के संबोधन की मुख्य बातें
गुरुवार को एक दिन में मिले सर्वाधिक केस
कोरोना महामारी से महाराष्ट्र बुरी तरह चपेट में है। गुरुवार को यहां एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 43,183 नए केस मिले जबकि 249 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,66,533 हो गई है। आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार को एक दिन में सर्वाधिक 8,646 नए मामले आए। वहीं, नागपुर में गुरुवार को 3,630 नए केस मिले और 60 लोगों की जान गई।
पुणे में मॉल्स, रेस्तरां 7 दिनों के लिए बंद
पुणे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने शहर में सभी रेस्तरां, बार, खाने पीने की जगहों को अगले सात दिनों के लिए बंद रखने का फैसला किया है। शहर में मॉल्स, सिनेमा हॉल्, पीएमपीएमएल बस सर्विस, धार्मिक स्थल भी सात दिनों तक बंद रहेंगे। साप्ताहिक बाजार पर भी रोक लगाई गई है। इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।