पंजाब के अमृतसर के खासा गांव में बीएसएफ की मेस में गोलियां चलने से सीमा सुरक्षा बलों (BSF) के 5 जवानों की जान चली गई है। एक जवान घायल है। यह घटना आज यानी रविवार 6 मार्च को हुई है। बताया जाता है कि अमृतसर में बीएसएफ की एक मेस के अंदर एक बीएसएफ कांस्टेबल ने कथित तौर पर गोलीबारी की।
बीएसएफ ने बयान जारी कर बताया कि मुख्यालय 144 बीएन खासा, अमृतसर में सीटी सत्तेप्पा एसके द्वारा की गई गोलीबारी के कारण आज 5 सैनिक घायल हो गए। सीटी सत्तेप्पा एस के भी घायल हो गए। 6 घायलों में से सीटी सत्तेप्पा सहित 5 सैनिकों की जान चली गई है, एक की हालत गंभीर है। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं।
यह घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर अटारी-वाघा सीमा क्रॉसिंग से करीब 20 किलोमीटर दूर खासा इलाके में फोर्स मेस में हुई।
गोली चलाने वाला जवान जान गंवाने वाले पांच जवानों में शामिल है। सीमा बल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।