Kerala undergarment Row: 'मनगढ़ंत' है अंडरगारमेंट उतरवाने की बात, NTA का आया बयान, लड़की ने सुनाई 'आपबीती'

Kerala undergarment Row: लड़की ने इस घटना के बारे में बताया है। लड़की ने कहा है कि 'वहां पर उसने बहुत ही भयावह अनुभव किया। हमें बुलाया गया और कहा गया कि स्कैनिंग होगी। हमें इस बारे में पहले से कुछ भी पता नहीं था। फिर एक अधिकारी ने हमें दो कतार में खड़ा होने के लिए कहा।'

Complaint about girl told to remove innerwear before NEET exam ‘fictitious’, NTA told girl narrates accident
अंडरगारमेंट उतरवाने की घटना के बारे में लड़की ने बताया। -फाइल पिक्चर  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • कोल्लम में नीट परीक्षा देने आई लड़की का सनसनीखेज दावा
  • लड़की ने कहा कि अधिकारी ने उसका अंडरगारमेंट उतरवाया
  • एनटीए का कहना है कि उसे इस घटना के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है

Kollam : केरल के कोल्लम में नीट (NEET) एग्जाम देने आई लड़की का अंडरगारमेंट्स उतरवाने की पुलिस में दी गई शिकायत 'मनगढंत' है एवं इसे 'गलत इरादे' से दर्ज कराया गया है। यह बात परीक्षा केंद्र से सुपरिटेंडेंट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को बताया है। एनटीए के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें इस मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। इस बीच परीक्षा सेंटर पर क्या हुआ था, लड़की ने इस बारे में बताया है।   

कोल्लम की है घटना
कोल्लम जिले में 17 वर्षीया छात्रा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और वह अब मानवाधिकार आयोग के पास जाने वाले हैं। पिता ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि नीट बुलेटिन में जिस ड्रेस कोड का पालन करने की बात कही गई है, उनकी लड़की वैसा ही ड्रेस पहना था। इस ड्रेस कोड में अंडरगारमेंट्स के बारे में कोई बात नहीं कही गई है लेकिन उससे कहा गया कि अंडरगारमेंट्स उतारने के बाद ही उसे परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। 

एनटीए ने कहा-हमें कोई शिकायत नहीं मिली
समाचार एजेसी पीटीआई के मुताबिक एनटीए के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। मीडिया रिपोर्टों में दावे के आधार पर परीक्षा पर्यवेक्षक एवं सुपरिटेंडेंट से तत्काल रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने बताया है कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई। अंडरगारमेंट्स उतारने की शिकायत काल्पनिक है और इसे बुरे इरादे के साथ दायर कराया गया है।'

NEET Exam में चेकिंग के नाम पर ये कैसा सलूक? छात्राओं से अंडरगारमेंट्स तक उतरवाए

लड़की ने घटना के बारे में बताया
इस बीच, लड़की ने कहा है कि 'वहां पर उसने बहुत ही भयावह अनुभव किया। हमें बुलाया गया और कहा गया कि स्कैनिंग होगी। हमें इस बारे में पहले से कुछ भी पता नहीं था। फिर एक अधिकारी ने हमें दो कतार में खड़ा होने के लिए कहा। मुझसे पूछा गया कि मेरे अंडरगारमेंट्स में क्या कोई हुक लगा है। मैंने हां में जवाब दिया। फिर मुझे अलग हो जाने के लिए कहा गया। मैंने देखा कि लड़कियां एक कमरे में दाखिल हो रही हैं। इस बारे में जब मैंने पूछा तो बताया गया कि कमरे में जाने के लिए अंडरगारमेंट्स निकालना होगा। कमरे में जब मैं दाखिल हुई तो मैंने फर्श पर कई अंडरगारमेंट्स रखे हुए पाया। हम चिंतित थे कि क्या ये अंडरगारमेंट्स हमें दोबारा मिलेंगे। हालांकि जब हम वापस आए तो ये ड्रेस दोबारा मिल गए। मैंने देखा कि एक लड़की वहां रो रही थी। सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि वहां एक अधिकारी ने वापस लौटते समय लड़कियों को अपना अंडरगारमेंट्स हाथ में लेकर जाने के लिए कहा। हाल में लड़कों के साथ परीक्षा देते समय हम मानसिक यातना से गजुरे।'   

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर