कांग्रेस का विवादित ट्वीट, 'आतंकी हमलों को पीएम मोदी के दौरे से जोड़ा, लिखा- यह संयोग या प्रयोग'

कांग्रेस ने चार तस्वीरें ट्वीट करते हुए पीएम मोदी के दौरे को आतंकी हमले से जोड़ा और लिखा कि ये संयोग है या प्रयोग है।

Congress' Controversial tweet, linked terrorist attacks to PM Modi's visit, wrote- this is coincidence or experiment
पीएम को लेकर कांग्रेस का विवादित ट्वीट 
मुख्य बातें
  • कांग्रेस ने चार तस्वीरें ट्वीट कीं।
  • पुलवामा में हमला हुआ तो पीएम मोदी उस वक्त जिम कॉर्बेट में शूटिंग में व्यस्त थे।
  • श्रीनगर में हमला हुआ तब वो काशी में क्रूज पर बैठे थे।

कांग्रेस ने ट्वीट करके एक नया विवाद शुरू कर दिया है। कल श्रीनगर में हुए आतंकी हमले को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के काशी दौर से जोड़ दिया है। कांग्रेस ने चार तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा है कि जब पुलवामा में हमला हुआ तो पीएम मोदी उस वक्त जिम कॉर्बेट में शूटिंग में व्यस्त थे और जब कल श्रीनगर में हमला हुआ तब वो काशी में क्रूज पर बैठे थे। कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये संयोग है या प्रयोग..

सवाल उठता है कि कांग्रेस इस ट्वीट के लिए जरिये क्या कहना चाहती है? संयोग या प्रयोग के जरिये कांग्रेस क्या कह रही है? वो प्रधानमंत्री मोदी पर किस बात का आरोप लगा रही है? क्या कांग्रेस कहना चाहती है कि प्रयोग के तौर पर आतंकी हमले करवाये गये... 

आतंकी हमले को पीएम के दौरे से क्यों जोड़ा ?

संयोग-प्रयोग के जरिये क्या कह रही कांग्रेस ?

आतंकी हमले को पीएम के दौरे से क्यों जोड़ा ?

कांग्रेस हर बार 'कुल्हाड़ी पर पैर' क्यों मारती है ?

कांग्रेस किस स्तर की राजनीति पर उतर आयी ?

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर