Mehbooba Mufti: बीजेपी के दुष्प्रचार में शामिल हो रही कांग्रेस, ​'आप' नेता के घर CBI छापे पर बोलीं महबूबा मुफ्ती

देश
दीपक पोखरिया
Updated Aug 20, 2022 | 18:27 IST

Mehbooba Mufti: महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर कहा कि दुख की बात है कि कांग्रेस पार्टी के हितों से ऊपर उठने में असमर्थ है, क्योंकि आप एक दुर्जेय प्रतिद्वंद्वी है। खुद ईडी के हमले का शिकार होने के बावजूद वे बीजेपी के प्रचार में शामिल हो रहे हैं।

Congress joining BJP propaganda Mehbooba Mufti said on CBI raid at AAP leader house
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती। (File Photo)  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • मनीष सिसोदिया के घर CBI छापे पर बोलीं महबूबा मुफ्ती
  • BJP के दुष्प्रचार में शामिल हो रही कांग्रेस- महबूबा मुफ्ती
  • मनीष ​सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर कांंग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

Mehbooba Mufti: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को सीबीआई छापे के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। साथ ही कहा कि खुद ईडी के हमले का शिकार होने के कारण कांग्रेस बीजेपी के दुष्प्रचार में शामिल हो रही है।

BJP के दुष्प्रचार में शामिल हो रही कांग्रेस- महबूबा मुफ्ती

मनीष ​सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर कांंग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

छापेमारी के एक दिन बाद शनिवार को दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शराब नीति घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर कहा कि दुख की बात है कि कांग्रेस पार्टी के हितों से ऊपर उठने में असमर्थ है, क्योंकि आप एक दुर्जेय प्रतिद्वंद्वी है। खुद ईडी के हमले का शिकार होने के बावजूद वे बीजेपी के प्रचार में शामिल हो रहे हैं।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले, 2024 का आम चुनाव नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के बीच होगा

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब एजेंसियों को हथियार बनाया जा रहा है तो विपक्ष को एकजुट होना चाहिए था। करीब 15 घंटे की छापेमारी के बाद जांच एजेंसी सीबीआई ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया का कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त कर लिया और कुछ फाइलें भी अपने कब्जे में ले लीं। 

सिसोदिया बोले- मुझे जेल में डालने की है तैयारी, हम भगत सिंह की संतान हैं किसी से नहीं डरते

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोप लगाया है कि शराब व्यापारियों ने सिसोदिया के सहयोगियों को करोड़ों का भुगतान किया। इस बीच मनीष सिसोदिया और उनकी पार्टी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार को दिल्ली में "अच्छा काम करने" से रोकने के लिए केंद्र एजेंसी का दुरुपयोग कर रहा है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर