नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने राहुल गांधी के ‘उत्तर-दक्षिण’ संबंधी बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।कांग्रेस पर विभाजन पैदा करने का आरोप लगाने के लिए भाजपा की निंदा करते हुए सिब्बल ने कहा, ‘‘उस पार्टी द्वारा आरोप लगाना हास्यास्पद ही नहीं, शरारतपूर्ण भी है जिसे समुदायों को बांटने, समाज में ध्रुवीकरण करने की कला में महारत है।’’
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने राहुल गांधी को ‘अवसरवादी’ बताते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने केरल में अपने भाषण के दौरान उत्तर भारतीयों का अपमान किया।गांधी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर सिब्बल ने कहा, ‘‘मुझे बयान के बारे में नहीं पता, ना ही मैं बयान के संदर्भ से वाकिफ हूं। इसलिए मैं राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक कांग्रेसी होने के नाते इतना जरूर कहूंगा कि मैं इस देश के प्रत्येक मतदाता का सम्मान करता हूं, चाहे वे कहीं के भी हों। मताधिकार के इस्तेमाल के दौरान मैं उनके चयन की स्वतंत्रता और समझदारी का सम्मान करता हूं।’’
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।