नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह की तस्वीरें वायरल होते रहती हैं और ऐसे में सही कौन सी है और गलत कौन सी है ये फर्क करना कई बार मुश्किल हो जाता है। भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय द्वारा इस तरह की फर्जी तस्वीरों और फर्जी खबरों के फैक्ट चैक के लिए एक फैक्ट चैक यूनिट बनाई गई है। कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कुछ ऐसी ही तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें पीएम मोदी से जोड़ दिया।
ट्विटर पर जीतू पटवारी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'रेल बिक गई, चाय का क्या? अरे भाई! पीएम साहब चाय वाली पृष्ठभूमि से आते हैं तो क्या हुआ, हम जब उन्हें ज्यादा सुविधाएँ देंगे, तभी तो वो भारत को विश्वगुरु बनाएँगे। प्रधानमंत्री के विमान के अंदर के दर्शन।' इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि विमान के अंदर शानदार सोफे, टेबल, टीवी सहित कई महंगी वस्तुएं दिख रही हैं। पटवारी ने दावा किया कि ये तस्वीरें पीएम मोदी के विमान की हैं।
लेकिन पत्र सूचना कार्यालय के द्वारा किए गए फैक्ट चैक में यह दावा फर्जी निकला। दरअसल, जीतू पटवारी ने जिस 787 जेट की तस्वीर शेयर की, वो एक निजी जेट है जिसे दुनिया का पहला ‘787 ड्रीम जेट’ बताया गया है जिसका प्रबंधन सितम्बर 2016 से ही डियर जेट नामक कम्पनी करती आ रही है। इस एयरक्राफ्ट का डिजाइन फ़्रांस के मशहूर इंटीरियर डिजाइनर जैक्स प्लेरेजियन ने किया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।