नई दिल्ली : कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह और बीते कुछ समय में पार्टी के कई कद्दावर नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने के बीच राहुल गांधी ने शुक्रवार को ऐसे नेताओं को सख्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को निडर लोगों की जरूरत है, न कि उन लोगों की, जो बीजेपी से डरते हैं और आरएसएस की विचारधारा में यकीन करते हैं।
कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम से जुड़े कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'बहुत से निडर लोग हैं, जो कांग्रेस में नहीं हैं। उन्हें पार्टी में लाने की जरूरत है, जबकि ऐसे कांग्रेसी जिन्हें (बीजेपी) का खौफ है, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। हमें ऐसे लोगों की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है, जो आरएसएस की विचारधारा में यकीन रखते हैं। हमें निडर लोगों की जरूरत है।'
कांग्रेस नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि पार्टी में कई मसलों पर विरोध के सुर सुनाई दे रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद अब तक इस पद पर किसी स्थाई नियुक्ति नहीं हो पाने को लेकर दिग्गज नेताओं ने असंतोष जताया है। राहुल के इस्तीफे के बाद से सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर यह जिम्मेदारी निभा रही हैं।
इसके अतिरिक्त हाल के समय में पंजाब कांग्रेस में कलह को लेकर भी लगातार रिपोर्ट्स आ रही हैं, जबकि बीते कुछ समय में कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ा है। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं तो बीते साल पार्टी के प्रमुख चेहरों में शुमार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था, जो अब केंद्र में मंत्री हैं।
इन बड़े चेहरों के अतिरिक्त भी कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी है और वे बीजेपी के साथ जुड़े हैं। पार्टी में रहते हुए भी कई नेता नेतृत्व के प्रति असंतोष जता चुके हैं, जबकि राजस्थान कांग्रेस में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच अनबन की खबरें लगातार आ रही हैं। इन सबके बीच राहुल गांधी के इस बयान को सियासी रूप से काफी अहम समझा जा रहा है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।