Corona Update: देश में कोरोना के मामलों का बढ़ना जारी, पिछले 24 घंटों में सामने आए 18,840 मामले; 43 की गई जान

Corona Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 4.14 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 प्रतिशत है।

Corona cases continue to rise in the country 18840 were reported in the last 24 hours 43 deaths
देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 18,840 मामले। (File Photo)  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • पिछले 24 घंटों में देश में सामने आए कोरोना के 18,840 मामले
  • देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 43 मरीजों की गई जान
  • कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.51 फीसदी

Corona Update: देश में कोरोना के मामलों का पिछले कई हफ्तों से जारी है। शनिवार को पिछले 24 घंटों में जहां देश में कोरोना के 18,840 मामले सामने आए तो वहीं 43 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना के 18,840 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,36,04,394 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 43 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,386 हो गई है।

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 18,840 मामले

इसके अलावा कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,25,028 हो गई है। कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में एक दिन में 2,693 की वृद्धि दर्ज की गई है और ये संक्रमण के कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है। वहीं कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.51 फीसदी है।

Corona in Delhi: क्या दिल्ली में फिर से डरा रही कोरोना की रफ्तार? एक दिन में ही डबल हो गई केसों की तादाद

कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 4.14 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 4.14 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 प्रतिशत है। इसके अलावा कोरोना से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,29,53,980 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। 

वहीं देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 198.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार कोविड-19 के लिए 8 जुलाई तक 86,61,77,937 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से शुक्रवार को 4,54,778 नमूनों की जांच की गई है। 

Corona Update: पिछले 24 घंटों में देश में आए कोरोना के 13,313 मामले, 38 मरीजों की हुई मौत


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर