नई दिल्ली। अगर आप को लगता है कि इस खबर से खुश होने की जरूरत है तो जवाब ना में ही होगा और ना में होना भी चाहिये। कोरोना संक्रमण के मामले में अब भारत का आंकड़ा चीन को पीछे छोड़ चुका है। भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद 85000 हो चुकी है। लेकिन चीन में यह आंकड़ा 84,031 का है, 78, 209 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की तादाद 4, 663 है। अगर बात भारत की करें तो यहां मरने वालों की तादाद तीन हजार के पार है। इसके साथ ही यह समझना जरूरी होगा कि चीन और भारत में जब पहली बार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये तो तस्वीर क्या थी।
कहानी कोरोना काल की
अब यहां ध्यान देने वाली बात है कि चीन में कोरोना वायरस का मामला दिसंबर में आया। अगर दिसंबर से 15 मई तक की बात करें तो वहां यह आंकड़ा 84 हजार के पार है। यानि कि औसतन चीन में हर महीने 14 हजार मामले सामने आए हैं। अगर बात भारत की करें तो यहां पहला मामला केरल में 20 जनवरी को सामने आया और 15 मई तक यह आंकड़ा 85 हजार पर है। इसका अर्थ यह है कि भारत में औसतन 17 हजार मामले सामने आए। लेकिन आंकड़ो में यह बढ़ोतरी अप्रैल और खासतौर से 1 मई के बाद हुई है। यहां यह भी समझना जरूरी है कि लॉकडाउन फेज थ्री तीन मई को समाप्त हो रहा था और कोरोना केस तेजी से सामने आने लगे।
चीन में मृत्यु दर भारत से ज्यादा
यह बात अब साफ हो चुकी है कि भारत में यह आंकड़ा चीन से आगे निकल चुका है। लेकिन अगर इस वायरस से मरने वालों की दर देखें तो भारत में यह 3.2 फीसद है जबकि चीन में 5.5 फीसद है। अगर पूरे विश्व की बात करें तो अब तक 44 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और तीन लाख से ज्यादा लोग जान गंवा बैठे हैं। खासतौर से अमेरिका में 12 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और 83 हजार से ज्यादा लोग की मौत हो चुकी है।
भारत में कोरोना वायरस की चाल
लड़ाई अभी लंबी चलेगी
लॉकडाइउन चार का आना तय है। इसके संकेत पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में ही दे दिए थे। उन्होंने कहा था कि अब तक अनुभव बताता है कि हमने अपने अनदेखे दुश्मन के खिलाफ कारगर ढंग से लड़ाई लड़ी है। लेकिन यह लड़ाई लंबी है। इसके खिलाफ तो जंग जारी रखनी ही है इसके साथ ही हमें रुके हुए आर्थिक विकास के पहिए को भी आगे बढ़ाना है और उसी क्रम में उन्होंने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।