India COVID-19 Cases: देश में संक्रमण के मामले हुए 2 लाख के पार, बीते 15 दिन में सामने आए 1 लाख केस

देश
प्रभाष रावत
Updated Jun 03, 2020 | 10:20 IST

India cross 2 Lakhs COVID-19 Cases: भारत में कोरोना से संक्रमित मामलों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट में यह बात सामने आई है।

Corona infection cases crosses 2 lakhs in India
भारत में कोरोना संक्रमण 2 लाख पार  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंचा
  • बीते 15 दिन में सामने आए 1 लाख नए मामले
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा अपडेट में दी ताजा हालात की जानकारी

नई दिल्ली: लगातार नियंत्रण के प्रयासों के बीच देश में कोरोना वायरस फैलने की रफ्तार लगातार जारी है और इस बीच देश में कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर चुका है। इस बीच लोग बीमारी से ठीक भी हो रहा हैं लेकिन चिंता की बात है नए मामलों का लगातार सामने आना और दिन प्रतिदन नए आंकड़ों का बढ़ते चले जाना। दुनिया में जैसा कहर इस बीमारी ने फैलाया है वैसी स्थिति फिलहाल तो भारत में नहीं है लेकिन लगातार बढ़ते नए मामलों की रफ्तार चिंता का सबब बन गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से हाल में आए ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 8,909 नए मामले सामने आए हैं और 217 मौतें हुई हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 2,07,615 है और इसमें 1,01,497 सक्रिय मामले,1,00,303 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके मामले और 5,815 मौतें शामिल हैं।

15 दिन में 1 लाख मामले: पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इन दो लाख मामलों में से आधे यानी 1 लाख के करीब मामले तो बीते 15 दिन में ही सामने आए हैं। इसी से कोरोना की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 99 हजार 613 है जबकि 95 हजार लोगों का उपचार अभी चल रहा है।

किस राज्य का क्या हाल: अब भी राज्यों में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही हैं जहां 72300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, इसके अलावा राजधानी दिल्ली में 22130 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अन्य प्रमुख कोरोना प्रभावित राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 8360, तमिलनाडु में 24500, मध्यप्रदेश में 8400 और गुजरात में 17600 मामले सामने आए हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर