कोलकाता : देश में रोजाना सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। संक्रमण का आंकड़ा जहां 45 लाख को पार कर चुका है, वहीं 76 हजार से अधिक लोगों की अब तक जान जा चुकी है। बीते कुछ दिनों में रोजाना 90 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और जिस रफ्तार से यह आंकड़ा बढ़ रहा है, उसे देखते हुए आगामी दो-चार दिनों में एक दिन का आंकड़ा अगर 1 लाख से अधिक हो जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी। लेकिन पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष का कहना है कि कोरोना अब खत्म हो चुका है।
घोष ने हुगली जिले के धन्यखली में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जब उन्होंने कहा कि कोरोना अब खत्म हो गया है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगाए गए प्रतिबंधों को अनावश्यक करार देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वास्तव में ऐसा बीजेपी को रोकने के लिए किया जा रहा है, ताकि वे बैठकें, जनसभाएं और रैलियां न कर सकें। लेकिन बीजेपी को कोई नहीं रोक सकता।
उनकी यह रैली बुधवार (9 सितंबर) को हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। रैली में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए घोष ने कहा, 'कोरोना खत्म हो गया है! दीदी इसलिए लॉकडाउन कर रही हैं, ताकि बीजेपी बैठकें और रैलियां न कर सके। लेकिन हमें कोई नहीं रोक सकता।'
कोरोना को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जबकि देश में कोरोना संक्रमण के मामले रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। शुक्रवार को भी यहां संक्रमण के 96 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 45.62 लाख से अधिक हो गया है। वहीं अब तक देशभर में 76,271 लोग इस घातक बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।
पश्चिम बंगाल की ही बात करें तो यहां संक्रमण का अंकड़ा 2 लाख के करीब पहुंच चुका है, जबकि 3700 से अधिक लोग अब तक इस घातक बीमारी से दम तोड़ चुके हैं। राज्य में रोजाना तकरीबन 3000 मामले सामने आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल की गिनती देश के उन राज्यों में की जा रही है, जहां विगत कुछ समय में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।