Corona Update: कोरोना के मामलों में आई कमी, पिछले 24 घंटो में सामने आए 11,739 मामले; 25 की मौत

Corona Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना का इलाज करा रहे मामलों की संख्या बढ़कर 92,576 हो गई है और ये कोरोना के कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है।

  Corona Update 11739 cases reported in last 24 hours 25 deaths
देश में पिछले 24 घंटो में सामने आए कोरोना के 11,739 मामले। (File Photo)  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • पिछले 24 घंटो में सामने आए कोरोना के 11,739 मामले
  • देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से गई 25 मरीजों की जान
  • देश में कोरोना के मामलों में आई कमी

Corona Update: देश में रविवार को पिछले 24 घंटों में जहां कोरोना के 11,739 मामले सामने आए, वहीं 25 मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना के 11,739 मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना से अब तक संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 4,33,89,973 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 25 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,999 हो गई है। बीते 24 घंटे में आए कोरोना के मामले शनिवार को सामने आए कोरोना के 15,940 मामलों की तुलना में काफी कम है। 

देश में कोरोना के मामलों में आई कमी

Corona Update: पिछले 24 घंटों में देश में आए कोरोना के 15,940 मामले, 20 मरीजों की गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना का इलाज करा रहे मामलों की संख्या बढ़कर 92,576 हो गई है और ये कोरोना के कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है। वहीं कोरोना मरीजों के संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 797 की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से जिन 25 मरीजों की मौत हुई है, उनमें केरल के 10, दिल्ली के छह, महाराष्ट्र के चार, पश्चिम बंगाल के दो और हिमाचल प्रदेश, झारखंड और राजस्थान के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

फिलहाल देश में दैनिक संक्रमण दर 2.59 प्रतिशत

फिलहाल देश में दैनिक संक्रमण दर 2.59 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.25 प्रतिशत है। देश में अब तक कुल 4,27,72,398 मरीज कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की 197.08 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Corona in Delhi: क्या दिल्ली में फिर से डरा रही कोरोना की रफ्तार? एक दिन में ही डबल हो गई केसों की तादाद

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर