Corona Update: देश में कोरोना के मामलों का बढ़ना जारी, पिछले 24 घंटों में सामने आए 12,213 मामले; 11 लोगों की हुई मौत

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,213 मामले सामने आए, जो एक दिन पहले दर्ज किए गए 8,822 मामलों की तुलना में 38.4 फीसदी ज्यादा है। इसी साल 26 फरवरी के बाद ये पहली बार है संक्रमण ने एक दिन में 10,000 का आंकड़ा पार किया है।

Corona Update Corona cases continue to rise in the country 12213 cases were reported in the last 24 hours 11 died
देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 12,213 मामले  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 12,213 मामले
  • देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 11 लोगों की हुई मौत
  • देश में कोरोना के कुल मामले की संख्या 4,32,57,730

Corona Update: देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 12,213 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही पिछले 24 घंटों में जहां 7,624 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं कोरोना से 11 लोगों की मौत भी हुई है। आज आए कोरोना के मामले एक दिन पहले दर्ज किए गए 8,822 मामलों की तुलना में 38.4 फीसदी ज्यादा है। इसी साल 26 फरवरी के बाद ये पहली बार है संक्रमण ने एक दिन में 10,000 का आंकड़ा पार किया है। कोविड-19 के 12,213 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,32,57,730 हो गई है। वहीं कोरोना से 11 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,803 हो गई है। 

देश में लगातार कोरोना के मामलों का बढ़ना जारी 

फिलहाल देश में कोरोना के कुल मामले की संख्या 4,32,57,730 है। इसके अलावा सक्रिय मामलों की संख्या 58,215, कुल रिकवरी 4,26,74,712, कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,95,67,37,014 और कुल मौतें की संख्या 5,24,803 है। इसके अलावा देश में कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 50,548 से बढ़कर 58,215 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि देश में बुधवार को कोरोनावायरस के लिए 5,19,419 सैंपल टेस्ट किए गए। बुधवार तक कुल 85,63,90,449 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 

COVID-19 : चीन का पीछा नहीं छोड़ रहा कोरोना, शंघाई के बाद अब बीजिंग में बढ़ रहे मामले

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी ने चौथी लहर की चिंताओं को जन्म दिया है, लेकिन विशेषज्ञों ने कम अस्पताल में भर्ती होने और मौतों के आंकड़ों को लेकर इसे खारिज किया है। देश की एक बड़ी आबादी को पहले से ही पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है, लेकिन राज्यों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र और केरल देश के दो ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना के मामलों में ज्यादा उछाल देखा जा रहा है। महाराष्ट्र में जहां 4,024 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं केरल में 3,488 नए मामले सामने आए। दोनों राज्यों में भी कुल मामले सबसे ज्यादा हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। 

कोरोना व लॉकडाउन के बावजूद 2020-21 में कम हुई बेरोजगारी दर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर