Corona Update: दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने डराया, पिछले 24 घंटों में देश में आए 12,781 मामले

Corona Update: देश में सोमवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,781 मामले सामने आने के साथ 18 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,33,09,473 पर पहुंच गई है।

Corona Update increasing cases of corona in Delhi and Maharashtra scare 12781 cases in country last 24 hours
दिल्ली-महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने डराया। (File Photo)   |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता
  • रविवार को दिल्ली में आए थे कोरोना के 1,530 मामले
  • महाराष्ट्र में रविवार को आए थे कोरोना के 4,004 मामले

Corona Update: देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। खासकर दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। रविवार को दिल्ली में कोरोना के 1530 नए मामले सामने आने के साथ तीन मरीजों की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर बढ़कर 8.41 फीसदी पर पहुंच गई है। ये लगातार पांचवां दिन है जब कोविड के मामले 1300 से ज्यादा आए हैं। इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 1534 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हुई थी।

दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता

बात महाराष्ट्र की करें तो रविवार को यहां कोरोना के 4,004 मामले सामने आने के साथ एक मरीज की मौत हो गई। संक्रमण के नए मामलों में 2,087 मामले अकेले मुंबई से हैं। इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 3,883 मामले सामने आने के साथ दो मरीजों की मौत हो गई थी। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 23,746 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 77,64,117 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Delhi Corona Update: दिल्ली में तेजी से बढ़े कोरोना केस, 1797 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 8.18% हुई

देश में सोमवार को आए कोरोना के 12,781 मामले

इस बीच सोमवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,781 मामले सामने आने के साथ 18 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,33,09,473 पर पहुंच गई है और 130 दिनों के बाद दैनिक संक्रमण दर चार प्रतिशत के पार चली गई है। वहीं कोरोना से जान गंवाने वाले मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,873 हो गई है। संक्रमण की दैनिक दर 4.32 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.62 प्रतिशत दर्ज की गई है।

कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.18 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.61 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज कराने के मामलों की संख्या में 4,226 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,27,07,900 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

Corona Update: पिछले 24 घंटों में देश में आए कोरोना के 12,899 मामले, 15 की मौत; एक्टिव मामलों की संख्या हुई 72,474

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर