Corona Update: पिछले 24 घंटों में देश में सामने आए कोरोना के 13,216 नए मामले, 23 मरीजों की गई जान

देश
भाषा
Updated Jun 18, 2022 | 11:51 IST

Corona Update: देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 68,108 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.16 प्रतिशत है। वहीं मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.63 प्रतिशत तो कोविड-19 मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

Corona Update india reports 13216 new Covid cases and 23 deaths in last 24 hours
पिछले 24 घंटों में देश में सामने आए कोरोना के 13,216 मामले।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • पिछले 24 घंटों में देश में आए कोरोना के 13,216 नए मामले
  • पिछले 24 घंटों में कोरोना से गई 23 मरीजों की गई जान
  • देश में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 68,108

Corona Update: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,216 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,83,793 हो गई। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 68,108 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। 113 दिनों में ये पहली बार है, जब देश में संक्रमण के 13,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 23 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,840 हो गई।

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 23 मरीजों की हुई मौत 

मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 68,108 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.16 प्रतिशत है। वहीं मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.63 प्रतिशत तो कोविड-19 मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,045 की बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 2.73 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.47 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,26,82,697 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Delhi Corona Update: दिल्ली में तेजी से बढ़े कोरोना केस, 1797 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 8.18% हुई

संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर हुई 4,26,90,845 

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,90,845 हो गई है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 196 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

कोरोना : 4 महीने बाद एक दिन में 10 हजार के पार केस, आएगी चौथी लहर !

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर