Corona Update: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,940 मामले सामने आने के साथ 20 मरीजों की इस बीमारी से जान चली गई। हालांकि अच्छी बात ये रही है कि शनिवार को आए कोरोना के मामले शुक्रवार को आए कोरोना के मामलों से कम हैं। कोरोना के 15,940 मामले सामने आने से देश में कोरोनावायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,78,234 हो गई है। वहीं कोरोना से 20 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,974 हो गया है।
देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 15,940 मामले
कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 88,284 से बढ़कर हुई 91,779
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 88,284 से बढ़कर 91,779 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 3,495 की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना के मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 4.39 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.30 प्रतिशत है।
देश में अब तक कुल 4,27,61,481 लोग कोरोना के संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में शुक्रवार को कोरोनावायरस के लिए 3,63,103 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक देश में कुल 86,02,58,139 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की 196.94 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।