Corona Update: देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को पिछले 24 घंटों में देश में जहां कोरोना के 8,084 नए मामले सामने आए, तो वहीं 10 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना से 10 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 5,24,771 हो गया है। फिलहाल देश में सक्रिय मामलों क संख्या 47,995 है। वहीं पिछले 24 घंटों में 4,592 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,57,335 हो गई है।
देश में पिछले 24 घंटो में सामने आए कोरोना के 8,084 मामले
Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 8,329 मामले, 10 की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 8,084 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,32,30,101 हो गई है। देश में कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 44,513 से बढ़कर 47,995 पर पहुंच गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 फीसदी है।
कोविड-19 मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत
वहीं दैनिक संक्रमण दर 3.24 फीसदी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.21 फीसदी है। देश में अभी तक कुल 4,26,57,335 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 टीकों की 195.19 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना के 8,582 मामले सामने आने के साथ 4 लोगों की मौत हो गई थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।