Corona Update: देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के जहां 8,329 मामले सामने आए तो वहीं 10 लोगों की मौत भी हुई है। आज आए कोरोना के मामले इसी साल 28 फरवरी के बाद से सबसे अधिक है। 28 फरवरी को कोरोना के 8,013 मामले सामने आए थे। नए मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,13,435 हो गई है। वहीं 10 मरीजों की मौत के बाद से मृतकों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 5,24,757 हो गया है। इसके साथ ही इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी 36,267 से बढ़कर 40,370 हो गई है।
देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 8,329 मामले
पिछले 24 घंटे में 3,791 लोग हुए डिस्चार्ज
पिछले 24 घंटे में 3,791 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। कुल रिकवरी रेट लगभग 98.69 प्रतिशत और कुल रिकवरी आंकड़ा बढ़कर 4,26,48,308 हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव मामलों में 4,103 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक्टिव मामलों में कुल संक्रमण का 0.09 प्रतिशत शामिल है। देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 192.92 करोड़ खुराक दी गई हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक कोविड-19 के लिए 10 जून तक 85,45,43,282 नमूनों का परीक्षण किया गया है। वहीं शुक्रवार को 3,44,994 नमूनों की जांच की गई। इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना के 7,584 मामले सामने आने के साथ 24 लोगों की मौत हो गई थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।