नई दिल्ली। 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके लिए कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन जारी है। एचएचए के सीईओ आर एस शर्मा का कहना है कि लोगों में उत्साह आंकड़ों के जरिए देखा जा सकता है। बुधवार को जह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई तो 1 करोड़ से अधिक लोगों नें अपने नाम पंजीकृत कराए। लेकिन बहुत से राज्य 1 मई से वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए वैक्सीनेशन कर पाने में असमर्थता जता रहे हैं। यहां पर 10 बिंदुओं के जरिए बताएंगे कि आखिर राज्यों को किस तरह की परेशानी है।
10 प्वाइंट्स में राज्यों की परेशानी
कोरोना महामारी का महादौर
देश में कोरोना महामारी के इस दौर में जानकार बता रहे हैं कि इस समस्या से निपटने के लिए वैक्सीनेशन ही एक मात्र उपाय है। इस समय कोरोना के केस की तादाद 3 लाख के पार है। जानकार बता रहे हैं कि इस तरह के हालात के लिए यह कहना मुश्किल है कि कब तब बना रहेगा। हालांकि कुछ जानकार मानते हैं कि मई के अंत से केस में गिरावट दर्ज होने लगेंगे
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।