देश और प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों ने सरकार के साथ ही आम लोगों को टेंशन में डाल दिया है बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में होली का पर्व मनाया जाना है इसमें खासी भीड़भाड़ होती है ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी है। त्योहारों के दौरान सतर्कता बरती जाएगी और किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने के लिए पहले प्रशासन की अनुमति ली जाएगी।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने स्पष्ट किया है कि पर्व व त्योहारों पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। लेकिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है। मंगलवार को होली को लेकर नयी गाइडलाइन जारी किया, जिसमें बिना अनुमति किसी भी तरह के जुलूस निकालने पर रोक लगा दिया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों में यह भी कहा गया है कि हर पंचायत में एक नोडल अफ़सर नियुक्त किया जाएगा जो दूसरे राज्यों से आने वालों पर नजर रखेगा। बाहर से आने वाले लोगों के लिए यह आवश्यक कर दिया गया है कि वे अपनी कोरोना जाँच करवाएं और उसका नतीजा आने तक घर पर क्वरेन्टाइन में रहें।
गौर हो मंगलवार को कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल आया। देश में 24 घंटों में कोरोना के 40,715 नए मामले सामने आए देश में अब तक कुल 1,16,86,796 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।