नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश के लोगों को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया। हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार कमी आ रही है। वहीं दूसरी तरफ मौत के आंकड़ों में अभी भी कमी देखने को नहीं मिली है। भारत में अब लगातार सातवें दिन तीन लाख से कम दैनिक नए मामले दर्ज हुए हैं।
पिछले 24 घंटों में, 2,40,842 दैनिक नए मामले दर्ज कराये गए। 17 अप्रैल, 2021 के बाद से यह सबसे कम संख्या है, जब दैनिक नए मामले 2.34 लाख थे। भारत की दैनिक रिकवरी लगातार नौवें दिन दैनिक नए मामलों की तुलना में अधिक रही। पिछले 24 घंटों में, 3,55,102 रिकवरी दर्ज की गई।
भारत की कुल रिकवरी अब 2,34,25,467 हो गई है। राष्ट्रीय रिकवरी दर बढ़कर 88.30 प्रतिशत हो गई है। दूसरी तरफ, भारत के कुल सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर आज 28,05,399 पर आ गई। पिछले 24 घंटों में, 1,18,001 की शुद्ध गिरावट दर्ज की गई है।
यहां कम हो रहे सक्रिय मामले
राहत की बात है जिन राज्यों में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा था, वहां भी अब सक्रिय मामलों में कमी होने लगी है। 21 मई तक के आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में 20 हजार से ज्यादा तो महाराष्ट्र में 16000 से ज्यादा सक्रिय मामलों में कमी आई है। राजस्थान, केरल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ वे राज्य थे, जहां काफी तेजी से मामले बढ़े, लेकिन अब यहां एक्टिव केस कम होने लगे हैं।
तमिलनाडु में बढ़ रहे एक्टिव केस
लेकिन वहीं दूसरी तरफ अभी भी 7 राज्य हैं, जहां सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। इसमें सबसे आगे है तमिलनाडु। 21 मई को यहां 11,239 सक्रिय मामले बढ़े। इसके बाद ओडिशा में 1600 से ज्यादा, असम में 1000 के करीब, पश्चिम बंगाल में 671, त्रिपुरा में 530, मेघालय में 384 और अरुणाचल प्रदेश में 185 एक्टिव केस बढ़े।
कर्नाटक में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले
अभी सबसे ज्यादा सक्रिय मामले कर्नाटक में हैं। यहां 4,83,225 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में 3,54,830, केरल में 2,89,278, आंध्र प्रदेश में 2,10,683, पश्चिम बंगाल में 1,31,688 और राजस्थान में 1,22,330 सक्रिय मामले हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।