Coronavirus : बीजेपी का अनूठा तरीका, कोलकाता में बांट रही है 'मोदी जी' के नाम वाला मास्क

देश
आईएएनएस
Updated Mar 05, 2020 | 13:35 IST

Coronavirus : भारत के कई राज्यों में कोरोना वायरस फैल चुका है। पश्चिम बंगाल बीजेपी पीएम मोदी के नाम वाला मास्क बांट कर रही है।

BJP workers distribute masks
BJP workers distribute masks   |  तस्वीर साभार: PTI

कोलकाता : कोरोना वायरस से बचाव के लिए पश्चिम बंगाल बीजेपी ने अनूठा तरीका निकाला है। इसके तहत बीजेपी राजधानी कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखा हुआ मास्क बांट रही है। ये मास्क बीजेपी नेता और कार्यकर्ता बांट रहे हैं। प्रदेश बीजेपी के दफ्तर के बाहर कोरोना वायरस से बचाव के लिए ये मास्क लोगों में बांटे जा रहे हैं। मास्क बांटने वाले लोग अपने हाथों से लोगों को मास्क पहना भी रहे हैं। इस मास्क पर ' शेफ फ्रॉम कोरोना वायरस इनफेक्शन' के साथ ही 'मोदी जी' भी लिखा है। मास्क पर कमल का फूल भी बना है।

'पीएम मोदी की प्रेरणा बांट रहे हैं मास्क'
हालांकि मास्क की गुणवत्ता स्वीकृत मानदंडों के अनुकूल है या नहीं ये कहना मुश्किल है। इस मुद्दे पर प्रदेश बीजेपी नेतृत्व भी अधिकारिक रुप से बोलने से बच रही है। लेकिन ऑफ द रिकॉर्ड उनका कहना है कि इस तरह के मास्क बांटे जाने में कुछ भी गलत नहीं है। उनका कहना है कि, कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है उसकी रक्षा के लिए हम ये मास्क लोगों में बांट रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने जो प्रेरणा दी है उसी के आधार पर ये मास्क बांटे जा रहे हैं।

कोरोना वायरस से देश भर में चिंता
बता दें कि दुनिया भर के करीब 70 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ने अब भारतीय लोगों के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच दी हैं। भारत में अब तक 28 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को बताया है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 28 मरीज पाए गए हैं। इनमें से केरल में शुरुआत में मिले तीन लोग अब ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 17 लोगों का इटालियन ग्रुप है। इस ग्रुप में 1 भारतीय है, जो ड्राइवर है। बाकी आगरा और दूसरी जगहों के लोग है।

विदेश से आने वालों को हो रही स्क्रीनिंग
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के मुताबिक भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय विमान के यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के केस में हमें पता चला कि पीड़ित कम से कम 66 लोगों के संपर्क में आए थे। आगरा में उनके परिवार के 6 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर