नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां कोरोना के कुल मामले 8000 होने वाले हैं। 20 नई मौतों और 359 नए मामलों के बाद कोरोना के कुल मामले बढ़कर 7998 हो गए हैं। यहां मृतकों की कुल संख्या 106 हो गई है। जबकि अभी तक 2858 लोग ठीक हो चुके हैं। विभिन्न अस्पतालों में 5034 रोगियों का अभी इलाज चल रहा है। दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 1,13,345 जांच की गई है।
106 में से सबसे अधिक 41 लोगों की मौत राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में हुई है। इसके बाद एलएनजेपी में 19, अपोलो में 8, सर गंगाराम कोलमेट अस्पताल में 5, साकेत के मैक्स अस्पताल में 5, सफदरजंग अस्पताल में 4, एम्स (दिल्ली और झज्जर) में 2 और राजीव गांधी सुपर-स्पेशिएलिटी अस्पताल में दो लोगों की मौत हुई है।
कोविड 19 से प्रभावित राज्यों की बात करें तो दिल्ली चौथे स्थान पर है। सबसे ऊपर महाराष्ट्र का स्थान है, जहां कोरोना के कुल 24427 मामले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां कुल मामले 8903 हैं, इसके अलावा तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है, यहां कुल मामले 8718 हैं।
'दिल्ली में आर्थिक गतिविधियां शुरू हों'
एक तरफ जहां दिल्ली में लगातार मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री केजरीवाल आर्थिक गतिविधियां शुरू करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक में उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी दिल्ली में आर्थिक गतिविधियों को बहाल करने की अनुमति दी जानी चाहिए। इसके अलावा केजरीवाल ने 17 मई के बाद प्रतिबंधों में ढील दिए जाने को लेकर जनता से सुझाव भी मांगे हैं।
लोगों से मांगे सुझाव
दिल्ली सरकार को जनता अपने सुझाव टोल फ्री संख्या 1031, व्हाट्सएप संख्या 8800007722 या ईमेल: delhicm.suggestions@gmail.com पर बुधवार शाम 5 बजे तक भेज सकती थी। केजरीवाल ने कहा था, 'एक तरफ हमें खुद को कोरोना वायरस से बचाना होगा। लेकिन दूसरी तरफ हमें अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है। मैं दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगता हूं। जाहिर है कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए लॉकडाउन पूरी तरह नहीं हटाया जा सकता।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।