Covid Update: फिर बढ़े कोरोना केस, 2 लाख 71 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटों में 314 मौतें, Omicron के मामले 7743 हुए

Coronavirus Update: देश में कोविड 19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। 24 घंटों में 2,71,202 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 314 मौतें भी हुई है। देश में 15,50,377 एक्टिव केस हैं।

Coronavirus
देश में कोरोना वायरस का हाल 
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के देश में अब तक 7743 मामले दर्ज किए गए
  • 314 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,86,066 हुई
  • देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,50,377 हुई

Covid Cases: देश में आज कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 314 मौतें भी हुई हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 15 लाख के पार चली गई है। वर्तमान में देश में कोविड 19 के 15,50,377 एक्टिव केस हैं। 24 घंटे में 1,38,331 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में संक्रमण दर बढ़कर 16.28% हो गई है। कल से 2369 नए मामले सामने आए हैं। वहीं ओमीक्रोन वेरिएंट की बात करें तो इसके मरीज बढ़कर 7743 हो गए हैं।

कल 2 लाख 68 हजार 933 नए केस आए थे। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43 हजार 211 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 23 लोगों की मौत हुई। देश में कोरोना के नए मामलों में 16.7% अकेले महाराष्ट्र में मिले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा डेल्टा वेरिएंट के मरीज हैं, जबकि 32 प्रतिशत मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। मुंबई में कोरोना के 10,661 नए मामले सामने आए और 11 लोगों की मौत हुई। 

वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में शनिवार को कमी आई। दिल्ली में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20,718 नए मामले सामने आए। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों की मौत भी हो गई है। नए आंकड़ों के साथ दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 93,407 हो गई है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 30.64 है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि अस्पतालों में पिछले पांच-छह दिनों से एडमिशन नहीं बढ़ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर की पीक है और अब केस कम होना शुरू हो जाएंगे। दिल्ली में आज भी कोरोना कर्फ्यू जारी है, हालांकि, मेट्रो पिछली बार की तरह इस बार भी जारी रहेगी।

Corona Cases in India: कोरोना की बेलगाम रफ्तार, 239 दिन बाद सबसे अधिक केस दर्ज

WHO ने दिया टीकाकरण पर जोर, कहा- ओमीक्रॉन वेरिएंट खतरनाक, खासकर जिन्हें वैक्सीन नहीं मिली

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर