नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार शाम तक कुल मामलों की संख्या 480 हो गई, इसमें से 45 मरीज पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं। आगरा से 10, गाजियाबाद से 5, नोएडा से 12, लखनऊ से 5, कानपुर से 1, शामली से 1, पीलीभीत से 1, लखीमपुर खीरी से 1 और मेरठ से 9 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ये 480 केस प्रदेश के कुल 41 जिलों से प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि सैम्पलिंग और टेस्टिंग में काफी प्रगति हुई है। अब हम प्रतिदिन 2,000 के आस-पास सैम्पल कलेक्ट कर रहे हैं, जल्द ही यह संख्या और बढ़ाई जाएगी। कल 1,640 नमूनों की जांच की गई है। हम इस संख्या को 2,000 से ऊपर ले जाने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा आइसोलेशन वॉर्ड में मरीजों की कुल संख्या 576 है। क्वारंटाइन फैसिलिटी में 8,084 लोग रखे गए हैं। वेंटीलेटर की कुल संख्या 931 हो चुकी है जो कि कोविड के मरीजों के लिए पूरी तरह डेडीकेटेड है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया, '15 जिलों के 95 थाना क्षेत्रों में 133 हॉट स्पॉट्स हैं। जिनके अंतर्गत 1,57,635 मकान चिन्हित कर लिए गए हैं। इन हॉटस्पॉट्स में कुल 10,61,586 लोगों को चिन्हित किया गया है। इनमें कुल 342 कोरोना के पॉजिटिव केस हैं। इसमें 2,986 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों को 'फैसिलिटी क्वारंटाइन' में रखा गया है।'
सबसे ज्यादा आगरा में
राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले आगरा से आए हैं। रविवार को आगरा में 12 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ जिले में कुल मामलों की संख्या 104 तक पहुंच गई। सभी नए मामले निजी अस्पताल पारस से जुड़े बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमित तब्लीगी जमात के सदस्यों की संख्या 52 तक पहुंच गई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।