कोरोना के नए मामलों पर लग रहा है ब्रेक, सामने आए 1.14 लाख नए केस, मौत के आंकड़ों में भी कमी

देश
किशोर जोशी
Updated Jun 06, 2021 | 09:57 IST

भारत में कोरोना वय वायरस के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। बीते चौबसी घंटे में 1.14 लाख नए मामले सामने आए हैं जो पिछले दो महीने में सबसे कम हैं।

Coronavirus Daily cases updates India reports 1,14,460 new COVID 19 cases and 2677 deaths in last 24 hours
कोरोना के नए मामलों पर लग रहा है ब्रेक,सामने आए 1.14 लाख केस 
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना के नए मामलों में कमी का सिलसिला है जारी
  • बीते चौबीस घंटे में 1.14 लाख नए केस सामने आए, दो महीने में सबसे कम
  • कोरोना से होने वाली मौतों में भी दर्ज की गई कमी

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार पर अब ब्रेक लगता हुआ दिखाई दे रहा है। हर रोज नए मामलों में आ रही कमी यह संकेत दे रही है कि दूसरी वेव अब ढलान पर है। नए मामलों में आ रही कमी की बदौलत रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है और यह 93 फीसदी को पार कर गया है। बीते चौबीस घंटे के दौरान कोविड के 1.14 लाख नए मामले सामने आए हैं जो बीते दो महीने में सबसे कम हैं।

नए मामलों में कमी

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 'बीते चौबीस घंटे के दौरान भारत में कोरोना वायरस के 1,14,460 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,88,09,339 हो गई है। इस अवधि के दौरान  2677 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,46,759  हो गई है।  इसके अलावा बीते चौबीस घंटे के दौरान 1,89,232 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,69,84,781 हो गई है वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,77,799 है।'

जहां एक ओर देश भर में जांचों में बढोतरी हुई है, साप्ताहिक पॉजिटिव मामलों में निरंतर गिरावट देखी जा रही है। साप्ताहिक पॉजिटिव दर वर्तमान में 6.88 प्रतिशत से नीचे है जबकि दैनिक पॉजिटिव दर आज 5.78 प्रतिशत से कम है। लगातार 13 दिनों से 10 प्रतिशत से कम की पॉजिटिविटी दर का रुझान जारी है।

20 लाख से अधिक टेस्ट

इसके अलावा देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा  23,13,22,417 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि मई में निजी अस्पतालों को कोविड-19 रोधी टीके की 1.20 करोड़ से अधिक खुराक प्राप्त हुईं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 'भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,36,311 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 36,47,46,522 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर