नई दिल्ली: गर्मियां आ गई हैं जाहिर सी बात है कि इससे बचने का इंतजाम भी लोग कर रहे हैं घरों में कूलर निकल आए हैं वहीं एयरकंडीशनर (AC) भी तमाम जगह चलना शुरु हो गए हैं, लेकिन इस बार स्थिति थोड़ी सी जुदा है, हम बात कर रहे हैं देश दुनिया में जारी कोरोना संक्रमण (Coronavirus infection) की, जिसके चलते तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं।
लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में ही हैं और गर्मी के मौसम में एसी की दरकार है ऐसे में इस बार एसी चलाते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए इस बारे में गाइडलाइन केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने जारी की है।
ये गाइडलाइन इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनर इंजीनियर्स (ISHRAE) ने तैयार की है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।