नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर लोगों में कई तरह के भ्रम हैं। ज्यादातर लोगों में ये स्पष्टता नहीं है कि आखिर कब उन्हें कोरोना की जांच करवानी है। भारत सरकार द्वारा इसे लेकर स्पष्ट किया गया है कि कब COVID-19 की जांच की आवश्यकता है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि कब इसकी जांच की आवश्यकता पड़ेगी।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर अपने मरीजों को बता रहे हैं कि वो कैसे पहचान सकते हैं कि उन्हें कोरोना हुआ है। इनका नाम डॉक्टर अंशुल वार्ष्णेय है। 2 मिनट 53 सेकेंड के इस वीडियो में वो कहते हैं कि मैं आपको वो नहीं बताऊंगा जो आप व्हाट्सऐप और नेट पर पढ़कर जानते हैं। मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप पहचान सकते हैं कि आपको कोरोना है या नहीं। वो कहते हैं कि उसके बाद आप देखें कि आपमें वो लक्षण हैं या नहीं। अगर नहीं हैं तो फीस वापस लें और जाएं। वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे कि कोरोना के लक्षण क्या हैं। वो कहते हैं कि इससे डरने की जरूरत नहीं है। ये आता है और चला जाता है, बिगड़ता उसका है, जिसकी उम्र ज्यादा है, रोगों से लड़ने की क्षमता कम है या उसे कई बीमारियां हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।