नई दिल्ली : कोरोना वायरस चीन में कहर बरपा रहा है, जहां इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,912 हो गई है। इस संक्रामक बीमारी ने भारत सहित दुनिया के 50 देशों को भी अपनी चपेट में ले लिया गया है। पूरी दुनिया में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,000 को पार कर गई है, जबकि 88,000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। भारत में अब तक पांच लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जबकि इसी संक्रामक बीमारी जैसे लक्षणों को लेकर 37 लोगों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
दिल्ली में भी आ चुका है केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक मरीज में भी कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद इसे लेकर लोगों में खौफ देखा जा रहा है। सरकार ने हालांकि लोगों को आश्वस्त किया है कि यहां किसी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह तैयार है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से जरूरी नहीं होने पर ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर की यात्रा करने से बचने की सलाह भी दी गई है। कोरोना वायरस के जो दो नए मामले भारत में सामने आए हैं, उनमें से एक ने हाल ही में इटली की यात्रा की थी, जबकि दूसरे ने दुबई की यात्रा की थी।
अब तक नहीं है कोई सटीक उपचार
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता इसलिए भी जताई जा रही है, क्योंकि अब तक इसका सटीक उपचार नहीं ढूंढ़ा जा सका है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लोगों को बताया गया है कि फिलहाल बचाव ही इसका बेहतर इलाज है। इसमें यह भी बताया गया है कि लोगों को इस जानलेवा संक्रमण से बचने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए :
कोरोना से बचाव के लिए क्या करें :
कोरोना से बचाव के लिए क्या न करें :
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।