नई दिल्ली: देश के ज्यादातर राज्य कोविड-19 की चपेट में है। कुछ राज्यों में यह महामारी भारी नुकसान करते हुए दिख रही है। इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। देश के अलग-अलग राज्यों में कई लोग फंसे हुए हैं। उनके बारे में जानकारी के लिए उनके परिजन परेशान हैं। लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए सभी राज्यों के लिए हेल्पालइन नंबर्स जारी किए गए हैं। इन नंबर्स पर फोन कर लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
वहीं महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक भारत अगले एक महीने तक पूरी दुनिया से खुद को अलग-थलग कर लेगा।
इस फैसले का मकसद है इस वायरस को फैलने से रोकना। भारत ने कोरोना वायरस के मद्देनजर विदेश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। वहीं केंद्र सरकार ने इस मामले में कदम उठाते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-
भारत में कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। इन 14 नए मामलों में से नौ मामले महाराष्ट्र से जबकि एक-एक मामला दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में सामने आया है। एक विदेशी नागरिक भी इससे संक्रमित पाया गया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने इससे निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। इससे घबराने की नहीं, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।