फिर चिंता बढ़ाने लगा कोरोना, सिर्फ महाराष्ट्र-केरल में 74% सक्रिय मामले, केंद्र ने राज्यों को दी ये सलाह

देश
Updated Feb 21, 2021 | 12:35 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Coronavirus Update: महाराष्ट्र और केरल समेत देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को बताया है कि वो किस तरह इन मामलों पर रोक लगाएं।

Coronavirus in India
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में आई तेजी  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • केरल, महाराष्‍ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ एवं मध्‍य प्रदेश में दैनिक नए मामलों में तेजी देखी गई
  • प्रसार के नियंत्रण के लिए जोरदार तरीके से कोविड उपयुक्‍त व्‍यवहार के अनुपालन के महत्‍व को दोहराया जा रहा

नई दिल्ली: देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर कोरोना वायरस चिंता बढ़ा रहा है। यहां सक्रिय मामलों में वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि केरल और महाराष्ट्र में 74% से अधिक सक्रिय मामले हैं। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी हर दिन आने वाले मामलों में तेजी आई है। पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

इसी को देखते हुए केंद्र ने इन सभी राज्यों को इन 5 प्रमुख क्षेत्रों पर काम करने की सलाह दी है:

  • RT-PCR टेस्ट के अनुपात को बढ़ाकर ओवरऑल टेस्टिंग नंबर्स में सुधार किया जाए।
  • रैपिड एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आने पर अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाए। 
  • चयनित जिलों में सख्त और व्यापक निगरानी के साथ-साथ कड़े नियंत्रण पर भी ध्यान दें।
  • जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद परीक्षण के माध्यम से म्यूटेंट स्ट्रेंन की नियमित निगरानी की जाए, साथ ही साथ मामलों के उभरते क्लस्टर की निगरानी की जाए।
  • जहां ज्यादा मौतें हो रही हों उन जिलों में क्लिनिकल मैनेजमेंट पर ध्यान केंद्रित करना है।

मामलों में आ रही तेजी

रविवार को देश में कोविड-19 के 14,264 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,09,91,651 हो गए। लगातार चौथे दिन नए दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। संक्रमण से 90 और मृत्यु होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,302 हो गई। बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,06,89,715 हो गई है, जिससे देश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 97.25 प्रतिशत हो गई है।वहीं, मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.5 लाख के नीचे बनी हुई है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर