नई दिल्ली: कोरोना वायरस की लहर सबसे तेज महाराष्ट्र में चल रही है। यहां शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 49,447 मामले दर्ज किए गये जो महामारी शुरू होने के बाद राज्य में किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 277 मौतें हुई हैं। वहीं मुंबई में भी 9000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जो कि अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। यहां 24 घंटे में 27 मौतें हुई हैं।
मुंबई में कोरोना के कुल मामले 4,41,282 हो गए हैं। अभी तक 3,66,365 मरीज इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। अभी एक्टिव केस 62,187 हैं और मरने वालों की संख्या 11,751 है।
वहीं महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 29,53,523 हो गई है। यहां ठीक होने वालों की संख्या 24,95,315 है। कोविड 19 से राज्य में अभी तक 55,656 मौतें हुई हैं। यहां कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामले 4,01,172 हैं।
दिल्ली में भी बढ़े मामले
वहीं दिल्ली में भी लगातार दूसरे दिन शनिवार को कोरोना वायरस के 3500 से ज्यादा मामले सामने आए। 3567 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 6,72,381 हो गई है। संक्रमण से 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,060 हो गई। शहर में शुक्रवार को इस साल सबसे ज्यादा 3594 मामले सामने आए थे। यहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 12,647 हो गई है जो एक दिन पहले 11,994 थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।