नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले 10,500 को पार कर गए हैं, जबकि 350 से ज्यादा लोगों की अब तक जान जा चुकी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। यहां पढ़ें कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुडी हर अपडेट्स:-
कुल केस | डिस्चार्ज/ठीक हुए | मौत |
10,815 | 1189 | 353 |
तेलंगाना में 52 नए कोविड 19 पॉजिटिव मामले सामने आए है, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 644 हो गई है, जिसमें 18 की मौत हो गई और 110 ठीक हो गए। वहीं आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 483 हो गई है, जिसमें 16 डिस्चार्ज हो गए और 9 की मौत हो गई।
राजस्थान में आज 108 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 83 जयपुर से हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 1005 हुए। वहीं गुजरात में एक कांग्रेस विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
गुजरात में कोरोना वायरस के कारण 2 और मौतें हुई हैं, यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। 33 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 650 हो गई है, इसमें से 59 ठीक भी हुए हैं। वहीं दिल्ली में आज 51 नए मामले सामने आए हैं, इसमें से 9 तब्लीगी जमात के हैं। दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 1561 हो गए हैं, जिसमें से 1080 तब्लीगी जमात के हैं।
महाराष्ट्र में आज 18 की मौत
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 350 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 18 की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2684 हो गई है, जिसमें से 178 की मौत हो गई और 259 ठीक हो गए। वहीं उत्तराखंड में आज 2 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामले बढ़कर 37 हुए, जिसमें से 9 ठीक हुए। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामले 660 हो गए हैं, जिसमें से 8 की मौत हो गई और 49 ठीक हो गए।
कर्नाटक में कोविड 19 के 13 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 260 हो गई है, जिसमें 10 की मौत हुई है और 71 ठीक हो गए हैं। वहीं झारखंड में तीन नए मामले सामने आए है। राज्य में कुल संख्या बढ़कर 27 हो गई है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 2 और मामले सामने आए हैं। कुल मामले बढ़कर 37 हो गए हैं, जिसमें से 9 ठीक हो गए हैं।
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में मामलों की कुल संख्या 1,204 हो गई है। पश्चिम बंगाल में अभी 120 सक्रिय मामले हैं और 7 की मौत हुई है। वहीं जम्मू-कश्मीर में आज कोविड 19 के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 6 कश्मीर से और 2 जम्मू से हैं। कश्मीर में 14 लोग ठीक हुए हैं। केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले अब 278 हैं।
मुंबई में 1753 केस
आज पंजाब में COVID 19 के 8 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है, जिसमें से 27 ठीक हो गए और 13 की मौत हो चुकी है। ओडिशा में 4 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामले बढ़कर 60 हो गए हैं, जिसमें से 1 की मौत हो गई और 18 ठीक हो गए। वहीं केरल में 8 नए मामले सामने आए हैं, कुल सक्रिय मामले 173 हैं, 211 ठीक हो गए हैं। इसके अलावा मुंबई में आज 204 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 की मौत हुई है। कुल मामले बढ़कर 1753 हो गए है, जबकि 111 की मौत हुई है।
दिल्ली के हालातों पर केजरीवाल चिंतित
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'यह चिंता का विषय है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हम दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार नियंत्रित करने में कामयाब होंगे। मैं कल राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित कुछ क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लूंगा। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि में विस्तार आवश्यक था, यदि हम लॉकडाउन के नियमों का पालन करेंगे तो मुझे लगता है कि कोरोना वायरस संक्रमण का उन्मूलन हो जाएगा।'
24 घंटे में 1463 केस
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 10,815 हो गए हैं। इसमें से 9272 सक्रिय हैं, 1189 ठीक हो गए हैं और 353 की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 29 मौतें हुई है और 1463 नए मामले सामने आए हैं, एक दिन में ये सबसे ज्यादा हैं।
कल तक हमने 2,31,902 नमूनों का परीक्षण किया: रमन आर गंगाखेडकर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
उत्तर प्रदेश में कोरोना में अब तक 657 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 49 ठीक हो गए और 8 की मौत हो गई।
एक दिन में सामने आए 1,211 पॉजिटिव मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित ब्रीफिंग के दौरान बताया कि देश में अब तक 1,036 लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 1,211 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कल से आज तक 31 मौतें हुई हैं और मरने वालों की कुल संख्या 339 हो चुकी है।
वित्त मंत्रालय की ओर से बताया गया कि गरीब कल्याण योजना के तहत 32 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को कुल मिलाकर 29,352 करोड़ रुपये की सहायता पहुंचाई जा चुकी है। कुल 5.29 करोड़ लाभार्थियों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया गया है।
ICMR के अनुसार, हमारे पास काफी संख्या में किट हैं जो 6 सप्ताह तक चल सकती हैं। हमें RT-PCR किट के लिए एक और किस्त मिली है, जिसकी संख्या पर्याप्त है। इसके अतिरिक्त, हम लगभग 33 लाख RT-PCR (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन-पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन) के लिए ऑर्डर कर रहे हैं। 37 लाख रैपिड किट के किसी भी समय आने की उम्मीद है।
यूपी में कोरोना के 657 मामले
यूपी में कोरोना वायरस लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में 7585 FIR दर्ज किए गए हैं, जबकि 22,632 वाहन जब्त किए गए हैं। फेक न्यूज फैलाने के मामले में 12 टिकटॉक, 7 फेसबुक, 2 ट्विटर और 1 व्हाट्स एप अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया है। प्रदेश में कोरोना वायरस के 657 मामले सामने आए हैं। राज्य में 8 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि 49 लोग ठीक हुए हैं।
पुनर्विचार करे केंद्र : अमरिंदर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्र से कहा है कि वह उद्योगों और दुकानदार व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को जो निर्देश दिए हैं कि वे कोविड-19 के दैरान भी कर्मचारियों को पूरा मेहनताना दें, उस पर पुनर्विचार करें, क्योंकि इससे वे दिवालिया हो जाएंगे।
दिल्ली में बढ़े रेड जोन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब 47 रेड जोन हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि पूर्व में जिस इलाके में भी कोरोना वायरस संक्रमण के 10 मामले आते थे, उन्हें 'रेड जोन' घोषित कर दिया जाता था, लेकिन अब अगर किसी भी इलाके में 3 मामले भी सामने आ रहे हैं तो उन्हें 'रेड जोन' घोषित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस भी इलाके में एक या दो पॉजिटिव केस मिलते हैं, उन्हें 'ऑरेंज जोन' समझा जाता है। इससे ज्यादा मामले सामने आने पर इन्हें 'रेड जोन' घोषित कर दिया जाता है।
राजस्थान में बढ़े मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 969 हो गए हैं। राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 72 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 71 जयपुर में और 1 झुंझनू में सामने आए हैं।
हरियाणा में 184 मामले
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 184 हो गए हैं। यहां कोरोना संक्रमण के कुल 143 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 39 लोग इस घातक संक्रमण की चपेट में आने के बाद ठीक हुए हैं।
3 मई तक नहीं चलेंगी मेट्रो ट्रेन
देश में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने के साथ ही मेट्रो रेल ने भी ऐलान किया है कि इस दौरान मेट्रो ट्रेन सेवाएं भी नहीं चलेंगी। देश में लॉकडाउन को देखते हुए मेट्रो रेल सेवाओं का परिचालन पहले ही 14 अप्रैल तक बंद था।
महाराष्ट्र में कोरोना के 2,455 मामले
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 121 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,455 हो गए हैं।
कर्नाटक में 258 केस
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 258 हो गए हैं। यहां 9 लोगों की इस घातक संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है, जबकि 65 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।
उड़ान सेवाएं 3 मई तक स्थगित
पीएम मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढा दी है, जिसके बाद ट्रेन और उड़ान सेवाएं भी इस तारीख तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। रेलवे ने जहां अपनी यात्रा सेवाएं 3 मई तक स्थगित रखने का फैसला किया है, वहीं डीजीसीए के अनुसार, घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी इस दौरान स्थगित रहेंगी।
3 मई तक नहीं चलेंगी ट्रेनें
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके बाद रेलवे ने भी यात्री सेवा इस तारीख तक के लिए निलंबित कर दी है। देश में पहले ही 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा थी, जिस दौरान ट्रेनों का परिचालन भी रुका हुआ था। अब इस अवधि में विस्तार के बाद ट्रेन सेवाओं को भी सस्पेंड कर दिया गया है।
गुजरात में आंकड़ा 600 के पार
कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े गुजरात में 600 से ज्यादा हो गए हैं। यहां बीते 24 घंटों के दौरान 45 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 617 हो गई है, जबकि राज्य में 26 लोगों की मौत इस घातक संक्रमण से हुई है। राज्य में 55 लोग संक्रमण से उबरे भी हैं।
धारावी में बढ़े संक्रमण के मामले
मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए है, जबकि दो अन्य लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 55 और मरने वालों का आंकड़ा 7 हो गया है।
3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चौथी बार देश को संबोधित किया और लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। साथ ही देशवासियों से अपील की कि वे सख्ती से इसका पालन करें। इस दौरान उन्होंने देशवासियों से 7 बातों में साथ भी मांगा। उन्होंने कहा, 'घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करें, आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करें, गरीब परिवारों की देखरेख करें, किसी को नौकरी से न निकालें, कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें।
देश में कोरोना के मामले 10 हजार से ज्यादा
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 10 हजार के पार हो गए हैं, जबकि 339 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक देश में कोरोना संक्रमण के मामले 10,363 हो गए हैं, जिनमें से 8988 एक्टिव केस हैं। 1035 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जबकि 339 लोगों की मौत इस घातक बीमारी से हो चुकी है। बीते 24 घंटों में यहां 1211 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हुई है।
पंजाब के मोहाली में संक्रमण के 56 मामले
पंजाब के मोहाली में कोरोना संक्रमण के दो और मामले सामने आए हैं। यहां 56 साल की एक महिला और 38 साल की एक अन्य महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद मोहाली में संक्रमण के मामले बढ़कर 56 हो गए हैं।
सोनिया गांधी का संबोधन
देश में कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी के सुबह 10 बजे होने वाले राष्ट्र के नाम संबोधन से करीब 3 घंटे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्र के नाम संदेश जारी किया है। एक वीडियो संदेश में उन्होंने कोरोना संकट से लड़ने में मददगार सभी लोगों का आभार जताते हुए उनकी हौसला आफजाई की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट के दौर में डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के साथ डटे रहने से बड़ी 'देशभक्ति' कोई नहीं है। हम एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से कोरोना को परास्त करेंगे। धैर्य एवं संयम के लिए देशवासियों का धन्यवाद।
पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी कुछ ही देर में सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे।
देश में कोरोना संक्रमण के मामले
शभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 9352 हो गए हैं, जबकि 324 लोगों की इससे जान जा चुकी है। संक्रमण के कुल मामलों में से 8048 एक्टिव केस बताए जा रहे हैं, जबकि 979 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।