महाराष्‍ट्र में संक्रमण का आंकड़ा 65 हजार के पार, दिल्‍ली में 24 घंटों में बढ़े रिकॉर्ड 1163 मरीज

देश
लव रघुवंशी
Updated Jun 03, 2020 | 09:45 IST

Coronavirus in India Updates: देश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 70 हजार से ज्यादा हो गई है और 4900 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। यहां पढ़ें हर अपडेट:

Coronavirus in India
कोरोना वायरस से जुड़ा हर अपडेट  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा
  • देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं, महाराष्ट्र में भी मुंबई से
  • कल यानी 31 मई को लॉकडाउन 4 की समाप्ति हो जाएगी, इसमें कई ढील दी गई थीं

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले अब काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,73,763 हो गई है, जिसमें 86422 सक्रिय केस हैं, 82369 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4971 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 7964 नए मामले सामने आए हैं, जो अभी तक सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा 265 लोगों की मौत हुई है, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा है। अच्छी बात ये है कि इन 24 घंटों में 11264 लोग ठीक हुए हैं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा है। इसी दौरान 175 मौतें हुई हैं। इससे पहले शुक्रवार को 7466 नए मामले सामने आए थे, जिससे भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 1,65,799 हो गए थे। जबकि इसी दौरान कुल 175 लोगों की मौत भी हुई थी।

                   एक्टिव केस                            डिस्चार्ज/ठीक हुए                       मौत
                     86422                                   82369                      4971

यहां पढ़ें कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़ी खबरें 

महाराष्‍ट्र में संक्रमण का आंकड़ा 65 हजार के पार

महाराष्‍ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 2,940 नए मामले सामने आए, जबकि 99 लोग की मौत हुई। इसके साथ ही यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 65,168 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्‍या 2,197 है।

मध्‍य प्रदेश में 246 नए केस

मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 246 नए मरीज मिले हैं। इसमें इस महामारी से प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित इन्दौर में सबसे अधिक 87 मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब तक कुल 7891 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार शाम को जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में नौ लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इनमें इन्दौर में तीन, भोपाल में दो तथा उज्जैन, बुरहानपुर, सागर और खरगोन में एक-एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 343 लोगों की इस घातक महामारी से मौत हो चुकी है।

राजस्‍थान में 252 नए मामले

राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मौत दर्ज की गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 193 हो गई है। वहीं 252 नए मामले सामने आए हैं और राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 8,617 हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 193 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 90 हो गया है जबकि जोधपुर में 19 और कोटा में 16 रोगियों की मौत हो चुकी है। 

दिल्‍ली में संक्रमण का आंकड़ा 18 हजार के पार

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां शनिवार को संक्रमण के 1163 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राष्‍ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,549 हो गए हैं। बीते 24 घंटों में यहां 18 लोगों की जान इस घातक संक्रमण से गई है, जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 416 हो गई है। वहीं, दिल्ली सरकार के एलएजेपी अस्पताल के वरिष्ठ तकनीकी सुपरवाइजर की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई। 

लॉकडाउन 5.0 का ऐलान

सरकार ने लॉकडाउन 5.0 से संबंधित दिशा-निर्देशों का ऐलान कर दिया है, जिसके मुताबिक अब सिर्फ कंटेनमेंट जोन में ही लॉकडाउन जारी रहेगा, जबकि अन्‍य इलाकों में बंद पड़ी गतिविधियां चरणबद्ध तरीके से खोली जाएंगी। दिशा-निर्देशों के मुताबिक, अब राज्य में और राज्य के बाहर यात्रा करने के लिए किसी परमिट की जरूरत नहीं होगी।

मध्‍य प्रदेश में 15 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्‍यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्‍य सरकार कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ पुरजोर तरीके से लड़ रही है। कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई के बीच सरकार ने राज्‍य में लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है।

महाराष्‍ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यहां-वहां थूकने, स्‍मोकिंग पर बैन

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभिन्‍न राज्‍यों में सरकारों ने सार्वजनिक स्‍थलों पर थूकने या धूम्रपान पर रोक लगा दी है और इसका उल्‍लंघन करने वालों पर भारी-भरकम जुर्माना किया जा रहा है। महाराष्‍ट्र में सार्वजनिक स्‍थलों पर थूकने या स्‍मोकिंग करने वालों के लिए भी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। पहली बार इसका उल्‍लंघन करने वालों पर 1,000 रुपये का जुर्माना किया जाएगा और उसे एक दिन के लिए जनसेवा भी करनी होगी। महाराष्‍ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार, दूसरी बार अगर कोई इस नियम का उल्‍लंघन करता है तो उस पर 3,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और तीन दिन के लिए सार्वजनिक सेवा करनी होगी।

उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 4,462 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में 204 की मौत हो चुकी है। रिकवरी दर 59% है।

विदेश मंत्रालय के दो कर्मचारी संक्रमित 

विदेश मंत्रालय के दिल्ली स्थित मुख्यालय में काम कर रहे कम से कम दो कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद उनके संपर्क में आए सभी कर्मचारियों को 14 दिन के पृथक-वास में रहने के लिए कहा गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में कोविड 19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, हम इसे स्वीकार करते हैं। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। हम स्थाई बंद नहीं हो सकते। यह चिंता की बात है लेकिन इससे डरने की कोई बात नहीं है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी सरकार कोरोना वायरस से चार कदम आगे है। कुल मरीजों में से केवल 2100 अस्पतालों में हैं, बाकी का उनके घरों में इलाज चल रहा है। 6500 बेड अब तक तैयार हैं और 9500 बेड एक और हफ्ते तक तैयार हो जाएंगे'। पिछले 15 दिनों में संक्रमण के मामलों में 8,500 की वृद्धि हुई लेकिन केवल 500 लोग अस्पतालों में भर्ती हुए, अधिकतर लोगों का उपचार घर पर किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटों में  महाराष्ट्र पुलिस के 114 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वायरस के कारण 1 कर्मी की मौत हो गई है। राज्य में अब कोविड-19 से संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 2,325 है और 26 की अब तक मौत हो चुकी है। 

दिल्ली: पुलिसकर्मी दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर वाहनों की जांच कर रहे हैं। हरियाणा सरकार ने दिल्ली के साथ हरियाणा के बॉर्डरों को सील कर दिया है, सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और जिनके पास 'पास' है उन्हीं को आवाजाही की अनुमति है। यहां जाम की स्थिति हो गई है। 

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 62,228 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्‍या 2098 हो गई है। राज्य में इलाज के बाद अभी तक कुल 26,998 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं मुंबई में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 36,710 हो गई है। साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,173 पहुंच गई है। 

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल मामले 17000 से ज्यादा हो गए हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कुल 17,386 मामले हैं, जिसमें से कल 1,106 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 7,846 लोग कोरोना वायरस के ठीक हो गए हैं, कल 351 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से कुल 398 मौतें हुई हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर