PM CARES fund: राष्ट्रपति सहित इन मंत्रियों ने दिया एक माह का वेतन, विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी आए आगे

देश
किशोर जोशी
Updated Mar 29, 2020 | 17:26 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही शनिवार को कोरोना से लड़ने के लिए 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष' नामक ट्रस्ट बनाने की घोषणा की तो देशभर से लोगों ने इसमें योगदान देना शुरू कर दिया।

Coronavirus Outbreak President and these politicians donates to PM CARES fund
पीएम केयर्स फंड: राष्ट्रपति और ये मंत्री देंगे 1 माह का वेतन 
मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कोरोना से लड़ने के लिए बनाया था पीएम केयर्स फंड
  • देशभर से लोगों ने इसमें योगदान देना किया शुरू, कई मंत्रालय भी आए आगे
  • राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा किरेन रिजीजू ने एक महीने का वेतन देने का किया ऐलान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना से जारी जंग के लिए पीएम केयर्स फंड बनाने की घोषणा करते हुए देशवासियों से इसमें योगदान देने की अपील की थी जिसके बाद लगातार हर तबके के लोग इसमें डोनेट कर रहे हैं। अब देश के पहले नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पीएम केयर्स फंड में एक माह का वेतन देने का ऐलान किया है। 

राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट कर कहा गया हिक राष्ट्रपति कोविंद राष्ट्र को कोविड-19 के इस संकट से उबरने में मदद करने के लिए पीएम केयर्स में एक महीने की अपनी तनख्वाह देने का वादा करते हैं। इस ट्वीट में कहा गया, 'वह सभी नागरिकों से कोविड-19 को पराजित करने में मदद करने के लिए पीएम केयर्स में उदारता से दान करने की अपील करते हैं।'

पीएम मोदी ने कहा शुक्रिया
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ‘पीएम केयर्स फंड’ में एक महीने का वेतन देने पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, ‘माननीय राष्ट्रपति जी आपको धन्यवाद। राष्ट्रपति जी राष्ट्र की अगुवाई कर रहे हैं और उसे प्रेरित कर रहे हैं।’

पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और रिजीजू भी देंगे एक माह का वेतन
कई केंद्रीय मंत्री भी इस संकट की घड़ी में योगदान देने के लिए आगे आए हैं जिनमें केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, राज्य मंत्री सुरेश अंगदी, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, खेल मंत्री किरेण रिजीजू सहित अन्य नेता शामिल हैं। एक ट्वीट में, धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'इस कठिन समय में, हम उन लोगों के लिए खड़े हों, जिन्हें हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है। कोविड -19 महामारी के मद्देनजर, मैंने अपने एक महीने का वेतन और अपने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के लिए जारी किए हैं ताकि वंचितों तक मुस्कान पहुंचाने में मदद मिल सके।'

रेल मंत्रालय देगा 151 करोड़ रुपये
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के खतरे से निपटने में मदद के लिए रेल मंत्रालय ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष’’ (पीएम केयर्स फंड) को 151 करोड़ रुपये दान करेगा। प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद मैं, सुरेश अंगदी एक महीने का वेतन दान करेंगे, 13 लाख रेलवे, पीएसयू कर्मचारी एक दिन का वेतन दान करेंगे, जो पीएम-केयर्स फंड में 151 करोड़ रुपये के बराबर होगा।'

सीबीआई कर्मचारी देंगे एक दिन का वेतन
देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई के अधिकारियों ने नवगठित प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत (पीएम-केयर्स) कोष में एक दिन का वेतन दान देने का फैसला किया है।  कोष का गठन होने के फौरन बाद यह फैसला लिया गया। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में करीब 6,000 अधिकारी हैं।

अर्धसैनिक बलों ने दिया 116 करोड़ का योगदान

 कोराना वायरस के खिलाफ जारी जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर, सभी अर्धसैनिक बलों के कर्मियों ने पीएम केयर्स फंड में अपने एक दिन का वेतन (कुल 116 करोड़ रुपये) का योगदान दिया है। अर्धसैनिक बलों के इस योगदान पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वो इस योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर