नई दिल्ली: चीन में हाहाकार मचा रहे कोरोना वायरस (Corona virus) की गूंज अब भारत में भी सुनाई देने लगी है, देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, पुष्टि हुई है हयात रिजेंसी के ला पियाज्जा रेस्तरां में जिस शख्स ने डिनर किया था, उनमें कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है।
कोरोना वायरस के नए मामले भारत में सामने आए हैं,इसे लेकर भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है और स्वास्थ्य मंत्रालय सहित उड्डयन मंत्रालय ने भी सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए हैं। चीन में फैले कोरोना वायरस से अब तक करीब 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के कुछ देशों को अपनी चपेट में ले चुका है।
कोरोना वायरस (COV) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है, इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था।
कोरोना वायरस के लक्षण कुछ इस तरीके के होते हैं-
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तो संभव है मगर कोई इससे संक्रमित हो जाए तो इलाज नहीं हो सकता इसलिए बचाव ही बेहतर तरीका है।
आपको इससे बचने के लिए ये करना चाहिए-
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है और उन लोगों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है जो या तो संक्रमित हो सकते हैं या वे किसी अन्य संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।