नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है। जिस तरह से कोरोना वायरस हाहाकार मचा रहा है उसके बाद कई राज्य सरकारों के साथ केंद्र सरकार के माथे पर बल आ गया है। राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि इस दफा चुनौती बड़ी है। लेकिन पिछले एक साल में हम सभी लोगों को पर्याप्त अनुभव हो चुका है। इस दफा में हमें किसी तरह की लापरवाही नहीं करनी होगी। देश में अब एक बार फिर टेस्ट,ट्रैक और ट्रीट पर काम करना होगा। इन सबके बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
क्या है ताजा स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 40,953 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,55,284 हुई। 188 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,558 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,88,394 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,11,07,332 है।महाराष्ट्र नागपुर में कोरोना के 3679 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है। कुल केस 1,89,466 की मौत, अब तक 4592 की मौत।दिल्ली में आज कोरोना के 813 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में कुल केस 6,47,161 हुए, अब तक 10,955 की मौत।
लापरवाही का नजारा
राजनीतिक बयान
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन अंतिम समाधान नहीं है। लॉकडाउन के माध्यम से हम अपनी तैयारियां कर सकते हैं। फिर भी प्रशासन को लगता है कि लॉकडाउन की ज़रूरत है, तो हम प्रशासन के साथ चर्चा करके उस पर काम करेंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।