Coronavirus update India: महाराष्ट्र में रिकॉर्ड तोड़ मामले, 63 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 349 मौतें

देश
श्वेता कुमारी
Updated Apr 11, 2021 | 23:08 IST

Coronavirus cases in India: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। कई जगह मौत का आंकड़ा भी ऊपर जा रहा है। अब पाबंदियां लगने लगी हैं।

Coronavirus in India update 11 April 2021
Coronavirus in India update 11 April 2021  |  तस्वीर साभार: BCCL

नई दिल्‍ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो गई है। कई राज्यों ने नए मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। महाराष्ट्र में 63,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में 15 हजार, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में 10-10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। मुंबई में 10,000 के करीब नए कोरोना के केस सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 24 घंटे में 349 मौतें हुई हैं। इसी के चलते यहां लॉकडाउन के हालात बन गए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस संबंध में टास्क फोर्स के साथ बैठक भी की है। महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा कि बैठक में कुछ लोगों का विचार था कि 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए, कुछ 3 सप्ताह के लॉकडाउन के पक्ष में थे। सोमवार को फिर बैठक होगी। यहां पढ़ें कोरोना से जुड़े ताजा अपडेट्स :

महाराष्ट्र में 63 हजार से ज्यादा नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 63,294 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 349 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 34,07,245 हो गए हैं। कुल 27,82,161 रोगी ठीक हो चुके हैं। अभी तक 57,987 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र में अभी 5,65,587 सक्रिय मामले हैं।

मुंबई में 10000 के करीब नए केस

मुंबई में कोरोना के 9989 नए मामले सामने आए हैं और 24 घंटे में यहां 58 मौतें हुई हैं। कुल मामले बढ़कर 5,20,214 हो गए हैं। अभी 92,464 सक्रिय मामले हैं। 4,14,641 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 12,017 हो चुकी है। वहीं मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 5939 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 24 मौतें हुई हैं। 

कुल मामले बढ़कर 3,38,145 हो गए हैं। 2,98,645
 रोगी ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 35,316 है। मौत का आंकड़ा 4184 है।

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5469 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 54 मौतें हुईं हैं। यहां 27,568 सक्रिय मामले हैं। राज्य में कुल मामले 3,47,495 हो गए हैं।

Delhi Coronavirus: दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा नए मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस के 10,774 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 48 मौतें हुई हैं। दिल्ली में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 34,341 हैं। यहां कुल मामले 7,25,197 हो गए हैं।

UP में 15 हजार से ज्यादा नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 15,353 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 6,11,622 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामले 71,241 हैं। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,03,780 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 3,67,61,069 सैम्पल की जांच की गई है।

81% नए मामले 10 राज्यों से

पिछले 24 घंटों में 1,52,879 नए मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्‍ली, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान सहित 10 राज्‍यों ने कोविड के दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी प्रदर्शित की है। नए मामलों के 80.92 प्रतिशत इन्‍हीं राज्‍यों से दर्ज किए गए हैं। 55,411 दैनिक नए मामलों के साथ महाराष्‍ट्र में सर्वाधिक संख्‍या दर्ज कराई गई है। 14,098 मामलों के साथ छत्तीसगढ़ दूसरे स्‍थान पर है जबकि उत्तर प्रदेश में 12,748 नए मामले दर्ज कराए गए हैं।

देश के 71% एक्टिव केस 5 राज्यों में

भारत के कुल सक्रिय मामले 11,08,087 तक पहुंच गए हैं। अब यह देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 8.29 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 61,456 मामलों की शुद्ध बढ़ोतरी हुई है। पांच राज्‍यों- महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल की भारत के कुल सक्रिय मामलों में 70.82 प्रतिशत की भागीदारी है। देश के कुल सक्रिय मामलों में अकेले महाराष्‍ट्र की 48.57 प्रतिशत की भागीदारी है।

86% नई मौतें 10 राज्यों से रिपोर्ट हुईं

देशभर में पिछले 24 घंटों में 839 मौतें दर्ज की गई हैं। नई मौतों में 10 राज्‍यों की 86.41 प्रतिशत की भागीदारी है। महाराष्‍ट्र में सर्वाधिक मौतें (309) दर्ज की गईं जबकि 123 दैनिक मौतों के साथ छत्तीसगढ़ दूसरे स्‍थान पर रहा।

अक्‍टूबर तक भारत के पास होंगे 5 अन्‍य वैक्‍सीन
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गहराते संकट के बीच टीकाकरण को बेहद अहम समझा जा रहा है। लेकिन कई राज्‍यों से टीकों की डोज कम पड़ने की जानकारी सामने आई है। इन सबके बीच भारत में अक्‍टूबर तक पांच अन्‍य वैक्‍सीन होने का अनुमान जताया जा रहा है। देश में इस वक्‍त दो टीके- कोविशील्‍ड और कोवैक्‍सीन लगाए जा रहे हैं। सामाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 10 दिनों में रूसी वैक्‍सीन 'स्‍पूतनिक' के इमरजेंसी इस्‍तेमाल की मंजूरी मिल जाने की संभावना है।

'टीका उत्सव' कोरोना के खिलाफ दूसरी लड़ाई 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'टीका उत्सव' को कोविड-19 के खिलाफ दूसरी बड़ी लड़ाई की शुरुआत बताया। इसमें जनभागीदारी की अहमियत बताते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है, इसी तरह जनभागीदारी से, जागरूक रहते हुए, अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए, हम एक बार फिर कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में सफल होंगे। याद रखिए- दवाई भी, कड़ाई भी।'

जोरशोर से जारी है टीका उत्‍सव
देशभर में टीका उत्‍सव जोरशोर से जारी है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल को की थी। विभिन्‍न सेंटर्स पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं, जिनमें बुजुर्ग लोग भी शामिल हैं। बिहार, झारखंड, ओडिशा, मध्‍य प्रदेश सहित कई राज्‍यों में टीकाकरण अभियान जोरशोर से चल रहा है।

'जनता का सहयोग जरूरी'
कोरोना वायरस संक्रमण और टीकाकरण के बीच मध्य प्रदेश के मुख्ययमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना से लड़ाई जनता के सहयोग के बिना नहीं लड़ी जा सकती। प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। पूरी ताकत से टीका उत्सव का कार्यक्रम मना रहे हैं।

यूपी में 30 अप्रैल तक स्‍कूलों में कक्षाएं नहीं
कोरोना वायरस संक्रमण के बीच उत्‍तर प्रदेश में पहली से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्‍कूलों में 30 अप्रैल तक शिक्षण कार्य बंद कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि इस दौरान यहां कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे। इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकती हैं और आवश्यकता के अनुसार शिक्षक व अन्य स्टाफ स्‍कूल पहुंच सकते हैं।

टीका लगवाने वालों को संपत्ति कर में छूट
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को लेकर लोगों को प्रेरित करते हुए उत्‍तर दिल्‍ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश का कहना है कि उन लोगों को संपत्ति कर में छूट मिलेगी, जिनके परिवार के सभी सदस्‍यों ने टीका लगवा दिया हो। उन्‍होंने रविवार को कहा, 'अभी नगर निगम ने एक स्कीम निकाली है कि जिस परिवार में  सभी लोग टीका लगवा लेंगे उनको संपत्ति कर में 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।'

24 घंटों में बढ़ गए रिकॉर्ड डेढ लाख से अधिक मरीज
कोराना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच देश में बीते 24 घंटों में डेढ़ लाख से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 लाख 52 हजार 879 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह एक दिन में संक्रमण का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 839 लोगों की जान इस घातक संक्रमण की वजह से गई है।

इंदौर में अब 19 अप्रैल तक लॉकडाउन
मध्‍य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में इंदौर भी शामिल है, जहां लॉकडाउन 19 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यहां लॉकडाउन 12 अप्रैल को समाप्त होना था, लेकिन हालात की गंभीरता को देखते हुए इसे अब 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

महाराष्‍ट्र में लगेगा लॉकडाउन?
कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्‍यों में महाराष्‍ट्र शीर्ष पर है। ऐसे में यहां लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चाओं ने फिर से जोर पकड़ा है। हालात पर चर्चा के लिए मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी, जिसमें उन्‍हों ने कहा कि यह कठिन फैसले लेने का वक्‍त है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम आज लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि महाराष्‍ट्र में 15 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया जा सकता है।

दिल्‍ली में पाबंदियों की घोषणा
दिल्‍ली में कोविड-19 को देखते हुए सरकार ने नए सिरे से प्रतिबंधों की घोषणा की है। मेट्रो, डीटीसी और क्लस्टर बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी गई है। शादी समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की अधिकतम संख्‍या 50 तय की गई है, जबकि अंतिम संस्कार में 20 लोगों से अधिक के शामिल होने की इजाजत नहीं होगी। कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारी ही उपस्थित रह सकते हैं, जबकि बाकी के कर्मचारी 'वर्क फ्रॉम होम' करेंगे।

सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक सभाओं पर रोक लगा दी है। 11वीं-12वीं के छात्रों को स्कूल बुलाने की अनुमति दी गई है, जबकि इन्‍हें छोड़कर दिल्ली के बाकी सभी सरकारी व निजी स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। महाराष्ट्र से विमान के जरिए दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट पेश करना जरूरी होगा और नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होने पर 14 दिवसीय पृथक-वास में रहना होगा।

मंदिरों में प्रवेश के लिए मास्‍क अनिवार्य
कोविड-19 को देखते हुए मथुरा में जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि बिना मास्क पहने जिले के मंदिरों में लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना तथा अन्य मंदिरों में मास्क के बिना किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मंदिर जाते समय लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। पुलिस को बिना मास्क लगाए घूमने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है।

बिहार में 17 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए 17 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में 11 अप्रैल को डिजिटल तरीके से यह बैठक बुलाई गई है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर