Covid-19 Case Update: देश में पिछले 24 घंटे में 16047 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जो कि 9 अगस्त को जारी आंकड़ों की तुलना में करीब 25 फीसदी यानी 3296 ज्यादा है। इस दौरान 54 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,047 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,90,697 हो गई। जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1,28,261 हो गई है। पिछले 24 घंटे में ईलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 3,546 की कमी दर्ज की गई।
इन राज्यों में ज्यादा मौंते
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारीआंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 54 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,826 हो गई। इस मरीजों की रिकवरी दर 98.52 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में जो मौत के आंकड़े सामने आए हैं, उसमें से महाराष्ट्र, दिल्ली तथा पंजाब में सात-सात, पश्चिम बंगाल में पांच, हिमाचल प्रदेश तथा मिजोरम में तीन-तीन, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, ओडिशा, सिक्किम, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में दो-दो और गुजरात, हरियाणा, झारखंड तथा नगालैंड में एक-एक मरीज की मौत हुई है। जबकि केरल में द्वारा जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार 6 लोगों की मौत हुई है।
देश में अभी तक कुल 4,35,35,610 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 4.94 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.90 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 207.03 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 2,495 मामले, 7 की मौत
प्रीकॉशन डोज में लोगों की रूचि कम
केंद्र सरकार 15 जुलाई से 75 दिनों के लिए प्रीकॉशन डोज लोगों को मुफ्त में लगा रही है। लेकिन इसके बावजूद लोगों में प्रीकॉशन डोज को लगवाने में उत्साह कम है। बुधवार सुबह तक देश में 207.03 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें से अभी तक 11.27 करोड़ डोज लगाई गई है। इस समय राज्य सरकारों के पास 7.09 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज बची हुई है। और देश के 144 जिले ऐसे हैं जहां पर पॉजिटिविटी रेट अभी भी 10 फीसदी से ज्यादा है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।