Covid-19 Case Update: पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के करीब 3400 मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार , देश में 17,135 नए मामले सामने आए हैं। जो कि मंगलवार के 13734 मामलों की तुलना में करीब 25 फीसदी ज्यादा है। 24 घंटों में हुई बढ़ोतरी के बाद देश में ईलाज करा रहे मरीजों की 1,37,057 पर पहुंच गई। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,67,144 हो गई। पिछले 24 घंटे में कोविड से 47 लोगों की मौत हुई है। जबकि कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 5,26,477 पहुंच गई है। इस समय मरीजों के ठीक होने की दर 98.49 फीसदी है।
अब तक 204 करोड़ वैक्सीन डोज
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 204.84 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें से 9.47 करोड़ प्रीकॉशन डोज लगाई गई है। इस समय सरकार 75 दिनों के विशेष अभियान के तहत प्रीकॉशन डोज 18 साल और उससे ज्यादा के लोगों को मुफ्त में लगा रही है। इस अभियान की शुरूआत 15 जुलाई से की गई है। अभी देश में 12 साल से 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जबकि 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों सामान्य और प्रीकॉशन डोज लगाई जा रही है।
176 जिलों में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा
कोरोना के बढ़ते मामलों का ही असर है, कि इस समय देश के 176 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है। इसका मतलब है कि टेस्ट कराने वाले प्रत्येक 100 लोगों से 10 फीसदी को कोरोना का संक्रमण पाया जा रहा है। हालांकि वैक्सीन लगने से अब देश में कोरोना का संक्रमण पहले की तरह गंभीर नहीं रह गया है। इसीलिए एक्सपर्ट का कहना है कि कोराना अब महामारी नहीं रह गई है। बल्कि एंडमिक बन गई है। ऐसे में प्रीकॉशन डोज लगवाना ही सबसे सुरक्षित कदम है। और बच्चों को दोनों डोज लगाना जरूरी है। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।