नई दिल्ली : कोविड-19 के खिलाफ सरकार के अभियान का असर दिखने लगा है। पर्यावरण सचिव एवं उच्चाधिकार प्राप्त समूह-2 के चेयरमैन सीके मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि कोरोना वायरस की वृद्धि नियंत्रित करने में सरकार सफल हुई है। यह वृद्धि बहुत ज्यादा नहीं है। लॉकडाउन के 30 दिनों में कोरोना के फैलाव एवं संक्रमण रोकने में केंद्र सरकार के प्रयासों के सकारात्मक नतीजे देखने को मिले हैं। देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर अवगत कराते हुए मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने खुद को भविष्य के लिए तैयार किया है। बता दें कि सरकार ने लॉकडाउन के दौरान चिकित्सा उपकरणों एवं जरूरी दवाओं की आपूर्ति में कमी जैसी समस्याओं से निपटने के लिए गत 30 मार्च को उच्चाधिकार प्राप्त 11 समूहों का गठन किया। ये समूह लॉकडाउन से उपजी चुनौतियों का समाधान निकाल रहे हैं।
प्रेस ब्रीफिंग की महत्वपूर्ण बातें
लव अग्रवाल ने कहा कि तीन मई तक या आने वाले किस समय पर यह महामारी अपनी उच्च शिखर को छू लेगी, इस बारे में कुछ कहना काफी मुश्किल है। इस समय कोविड-19 की स्थिति स्थिर है। इस दौरान इसकी दर 4.5 रही है। कोविड-19 के कर्व को फ्लैट करने में कामयाबी मिली है। यह अपने तीव्र स्तर पर कब होगा, उसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।