श्रीनगर: पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ के काफिले पर फियादीन हमला हुआ था जिसमें एक आतंकी कार में 350 किलो विस्फोटक के साथ सीआरपीएफ की बस से जा भिड़ा था। हमले के बाद हुए धमाके में बस और जवानों के चीथड़े उड़ गए थे। इस घटना के बाद सारे देश में इस घटना के साजिशकर्ताओं से बदला लेने का आवाज उठने लगी थी।
एक साल बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों की याद में लेथपुरा कैंप में एक स्मारक बनाया है। जिसे शनिवार को देश को समर्पित किया गया। स्मारक में हमले में शहीद हुए सभी जवानों के नाम लिखे हैं साथ ही उनकी तस्वीर लगी हुई है। स्मारक में सीआरपीएफ का पहचान चिन्ह बना है साथ ही ध्येय वाक्य' सेवा और निष्ठा भी लिखा' है। सीआरपीएफ का लेथपुरा कैंप घटनास्थल के करीब है उसी के अंदर यह स्मारक बनाया गया है।
शहीद हुए 40 जवानों में से सबसे ज्यादा 12 जवान उत्तर प्रदेश के थे। इसके अलावा 5 जवान राजस्थान और 4 पंजाब के थे। सीआरपीएफ की 76वीं, 82वीं और 115वीं बटालियन के सबसे ज्यादा 5-5 जवान पुलवामा में शहीद हुए थे।
पुलवामा हमले में शहीद होने वाले जवान
1. नसीर अहमद
2 जयमाल सिंह
3. सुखजिंदर सिंह
4. तिलक राज
5. रोहिताश लांबा
6. विजय सोरेंग
7. वीवी वशंथा कुमार
8. जी सुब्रामण्यन
9. मनोज कुमार बेहरा
10 एच गुरू
11 नारायण लाल गुर्जर
12 महेश कुमार
13 प्रदीप कुमार
14 हेमराज मीणा
15 पीके साहू
16 रमेश यादव
17 संजय राजपूत
18 कौशल कुमार रावत
19 प्रदीप सिंह
20 श्याम बाबू
21 कुमार आजाद
22 मनिंदर सिंह अत्री
23 बबलू संत्रा
24 अश्विनी कुमार काओची
25 नितिन शिवाजी राठौड़
26 भागीरथी सिंह
27 वीरेंद्र सिंह
28 अवधेश कुमार यादव
29 रतन कुमार ठाकुर
30 पंकज कुमार त्रिपाठी
31 जीत राम
32 अमित कुमार
33 विजय कुमार मौर्या
34 कुलविंदर सिंह
35 मानेश्वर बसुमत्री
36 मोहम लाल
37 संजय कुमार सिन्हा
38 राम वकील
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।