महंगाई के बीच और ढीली होगी जेबः आटा-पनीर और दही जैसे आइटम्स पर देना होगा 5% GST, देखें- पूरी लिस्ट

देश
अभिषेक गुप्ता
अभिषेक गुप्ता | Principal Correspondent
Updated Jul 17, 2022 | 13:16 IST

18 जुलाई, 2022 से जो चीजें महंगी होंगी, उनमें लस्सी, छाछ, प्राकृतिक शहद, गुड़, चावल, गेहूं, ओट्स, टेंडर कोकोनट वॉटर भी शामिल है।

gst, business news, india news
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • सोमवार से प्रभाव में आ जाएंगे GST Council के फैसले
  • घरेलू चीजों के साथ और जरूरी चीजों के लिए भी चुकाना होगा अधिक दाम
  • बोले दिल्ली सीएम- भष्टाचार खत्म हो टैक्स बढ़ाने की जरूरत नहीं

महंगाई की मार के बीच वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आपकी जेब और ढीली करेगा। सोमवार (18 जुलाई, 2022) से जीएसटी काउंसिल के फैसले अमल में आ जाएंगे, जिसके बाद आपको बढ़ी हुई संशोधित दरों पर कुछ चीजों का भुगतान करना होगा। 

दरअसल, पहले से पैक किए हुए और लेबल वाले खाने-पीने के कई आइटम्स पर ग्राहकों को अब पांच फीसदी जीएसटी देना होगा। ऐसी चीजों में आटा, पनीर और दही शामिल हैं। यही नहीं, 5000 रुपए से अधिक किराए वाले हॉस्पिटल के कमरों पर भी इसी दर से जीएसटी वसूला जाएगा।    

कौन-कौन सी घरेलू चीजें होंगी महंगी?
18 जुलाई, 2022 से जिन चीजों के दाम बढ़ेंगे, उनमें- दही, लस्सी, छाछ, पनीर, सभी प्रकार का गुड़, प्राकृतिक शहद, खांडसारी शक्कर, मुरी, चूड़ा, खोई, मुर्की, चावल, गेहूं, राय, बार्ले, ओट्स, गेहूं और मेस्लिन का आटा शामिल हैं। इन सभी पर पांच फीसदी जीएसटी चुकाना होगा। 

ये चीजें भी हो जाएंगी महंगी
12% इजाफा: टेंडर कोकोनट वॉटर (नारियल पानी), सोलर वॉटर हीटर और सिस्टम, चमड़ा (तैयार, फिनिश्ड आदि), सभी प्रकार के प्रिंटेड मैप और चार्ट व 1000 रुपए प्रतिदिन वाले होटल के कमरे पर आदि।

18% वृद्धि: एलईडी लैंप, स्याही, चाकू, ब्लेड, चम्मच-कांटा, स्किमर, केक सर्वर, प्रिटिंग-लेखन व ड्राइंग में इस्तेमाल होने वाली स्याही, बिजली से चलने वाले पंप, साइकिल पंप, डेरी मशीनें, मील के साथ बीज व दाल की सफाई वाली मशीनें, एयर बेस्ड आटा चक्की और सूखा ग्राइंडर व चेक (खुले या फिर बुक फॉर्म में)।

मुद्दा बना दिल्ली CM ने छेड़ा भ्रष्टाचार का मुद्दा
इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा- अगर भ्रष्टाचार खत्म कर दिया जाए तो हमें टैक्स बढ़ाने की नहीं है। टैक्स कम करने की ज़रूरत पड़ेगी। साथ ही भ्रष्टाचार खत्म हो जाए तो हम सभी बच्चों को अच्छी और मुफ़्त शिक्षा और सभी देशवासियों को अच्छा और मुफ़्त इलाज भी दे सकेंगे। देश तभी आगे बढ़ेगा। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर