नई दिल्ली : बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात अम्फान (Cyclone Amphan) अब 'सुपर साइक्लोन' (Super Cyclone) का रूप धारण कर चुका है। मौसम विभाग (India Meteorological Department )का कहना है कि वह बुधवार को बंगाल के तट से टकरा सकता है। आईएमडी (IMD) ने अपने एक ट्वीट में सोमवार को कहा कि 'बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात अम्फान आज सुबह 2.30 बजे अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। यह अगले 12 घंटे में सुपर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।' इस चक्रवाती तूफान को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम चार बजे एक उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं। बैठक में चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इस तूफान को देखते हुए ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मेघालय में गुरुवार तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। आइए जानते हैं कि इस चक्रवाती तूफान से जुड़ी 10 बातें-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।