श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद के चुनावी नतीजे सामने आ चुके हैं। 6 दलों का गुपकार गठबंधन सबसे ज्यादा सीटों को जीतने में कामयाब रहा है। लेकिन बीजेपी 75 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई है। बड़ी बात यह है कि कश्मीर रीजन में बीजेपी तीन सीट जीतने कामयाब रही है। अगर वैध मतों की बात करें तो बीजेपी के खाते में मतों की संख्या भी अधिक है। डीडीसी चुनावी
नतीजों के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हैं और उनके नेताओं की प्रतिक्रिया भी दिलचस्प है।
पीएम मोदी के विजन पर लगी मुहर
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने डीडीसी चुनाव परिणाम पर जम्मू और कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनावों को लोकतंत्र की जीत और स्थानीय लोगों की जीत के रूप में देखा जा सकता है। यह उस विजन की भी जीत है जो पीएम मोदी ने राज्य के लिए कल्पना की थी।
'चुनाव ही नहीं, दिल भी जीते'
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनावों के भाजपा प्रभारी अनुराग ठाकुर भाजपा का वोट शेयर 38.74% है और गुपकार गैंग का कुल वोट 32.96% है। भाजपा को कुल 4,87,364 वोट मिले और NC, PDP तथा कांग्रेस का कुल वोट मिलाकर 4,77000 है जो भाजपा के वोट से काफी कम है। DDC चुनाव में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए। 51% से अधिक पोलिंग हुई। जो पिछले चुनावों की तुलना में बहुत अच्छी थी। गुपकार गैंग में बहुत से दल इकट्ठा होकर भी भाजपा और मोदी जी को चुनौती नहीं दे पाए।BJP को जम्मू कश्मीर में 75 सीटें मिलीं जोकि सबसे ज़्यादा है।
नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला मैं उन्हें (भाजपा को) उनकी 3 सीटों के लिए (कश्मीर में) बधाई देता हूं, लेकिन जम्मू में हमारी 35 सीटों का क्या। स्वीकार करें कि हमने जम्मू-कश्मीर में उपस्थिति दर्ज की है। बीजेपी हमें कश्मीर आधारित पार्टी कहती रहती है। यदि हम जम्मू में 35 सीटों के साथ कश्मीर आधारित हैं, तो वे पूरी तरह से जम्मू आधारित भी नहीं हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।